कानपुर के निराला नगर मैदान में बुधवार को आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर हुंकार भरी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि अयोध्या में बाबर के नाम पर अब एक ईंट भी नहीं रखने देंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सिर्फ भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल पर कसा तंज
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान राम की कृपा से वह दिन बहुत जल्द आने वाला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अविवादित 67 एकड़ भूमि श्रीराम जन्म भूमि न्यास को वापस किए जाने संबंधी आवेदन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए जाने पर केंद्र सरकार के प्रयास का स्वागत करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव करवाने वालों ने कभी कुंभ जैसा दिव्य आयोजन नहीं करवाया। उन्होंने यह भी कहा कि नाच देखने वाले कुंभ की भव्यता और दिव्यता क्या जानें, ऐसे लोगों को अयोध्या महोत्सव, चित्रकूट महोत्सव जैसे आयोजनों से कोई मतलब नहीं।
Also Read: थरूर के बयान पर बीजेपी नेता ने पूछा- बम विस्फोट, जनसंख्या विस्फोट और कानफोड़ू अजान पर क्या राय है
यही नहीं, उन्होंने सरकारी तंत्र पर भी तंज कसते हुए कहा दफ्तरों में जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अफसर सपाई और बसपाई मानसिकता से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र के भ्रष्ट अफसरों की सूची बनाएं और तथ्य जुटाएं। चुनाव के बाद सूची उनके कार्यालय में पहुंचा दें। सरकार ऐसे अफसरों को काम करना सिखाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )