थरूर के बयान पर बीजेपी नेता ने पूछा- बम विस्फोट, जनसंख्या विस्फोट और कानफोड़ू अजान पर क्या राय है

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट के कुंभ (Kumbh 2019) में गंगा स्नान को लेकर मजाक उड़ाने पर सियासत गर्म होती जा रही है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने थरूर के बयान को लेकर निशाना साधा है.


अश्विनी उपाध्याय ने शशि थरूर का ट्वीट कोट करते हुए पूछा कि “खतना, हलाला, मुताह, मिस्यार, बालविवाह, बहुविवाह, चाची-मामी से निकाह, बम विस्फोट, जनसंख्या विस्फोट, कानफोड़ू अजान, काफिरों के खिलाफ जिहाद, काफिरों का धर्मपरिवर्तन, काफिर महिलाओं की मंडी लगाना तथा काफिरों का धर्मस्थान तोड़कर मस्जिद-मजार बनाने के बारे में आपकी क्या राय है थरूर बाबू?”



अश्विनी के अलावा योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी शशि थरूर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई कुकर्म किए हैं. राहुल गांधी लगातार झूठ बोलते रहते हैं. कांग्रेस के नेताओं को कुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों का पश्चाताप करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आस्था और धर्म से जुड़े विषय का मजाक उड़ाया है. कांग्रेस ने संगम में स्नान करने वालों का भी मजाक उड़ाया है.


बता दें कि योगी कैबिनेट के सदस्यों के नहाने की तस्वीर ट्वीट करते हुए शशि थरूर ने लिखा था- ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’



Also Read: कांग्रेस को लेकर बसपा गर्म तो सपा नर्म, जानें क्या है अखिलेश की योजना


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )