एयरटेल के बाद अब वोडाफोन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आयीं पूजा सिंह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली पूजा सिंह एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. एयरटेल के बाद इस बार विवाद वोडाफोन को लेकर है. वोडाफोन यूजर पूजा कॉल ड्राप की समस्या से परेशान थी जिसे लेकर उन्होंने वोडाफोन से ट्वीटर पर सम्पर्क किया जिसके जवाब में वोडाफोन के प्रतिनिधि फराज ने लिखा कि “पूजा, हमने आपसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन आपकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया, कृपया हमें कॉल करने के लिए कोई उचित समय और दूसरा नंबर दीजिये.


फराज के ट्वीट पर पूजा सिंह ने लिखा कि फराज, मैं कोई विवाद नहीं चाहती हूँ, आगे उन्होंने वोडाफोन से निवेदन करते हुए कहा कि क्या मेरी आगे की सहायता के लिए आप अपना प्रतिनिधि बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कृपया में मेरा नंबर किसी के साथ शेयर मत कीजियेगा.


https://twitter.com/pooja303singh/status/1089783149343707136

पूजा सिंह के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और पूजा को कट्टर तथा उनकी मांग को एक पब्लिसिटी स्टंट करार दे दिया.




https://twitter.com/autumnrainwish/status/1090172650532540416

बता दें कि लखनऊ निवासी पूजा सिंह उस दौरान चर्चा में आयीं थी, जब उन्होंने एयरटेल के तकनीकी प्रतिनिधि की सेवा लेने से इंकार कर दिया था और एयरटेल से गुजारिश करते हुए कोई हिन्दू प्रतिनिधि भेजने की बात कही थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया था, मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा पूजा को भद्दी-भद्दी गालियों से लेकर रेप की धमकियाँ तक मिली थीं.





वहीं मुस्लिम प्रतिनिधि पर विश्वास न करने की वजह पूछे जाने पर पूजा सिंह का कहना है कि मेरा पास्ट एक्सपीरियंस मुस्लिम के साथ कुछ नहीं रहा. हाल में ही एक मुस्लिम बंदा मेरे घर एसी रिपेयरिंग के लिए आया था रिपेयरिंग करने के कुछ दिन बाद वो मुझे गंदे-गंदे मैसेज और फोन कॉल करने लगा.


पूजा ने बताया कि जब मैंने उस बंदे को डांटा तो उसने अपने जैसे और लोगों को मेरा नंबर शेयर कर दिया जिससे मुझे मानसिक रूप से काफी तनाव झेलना पड़ा, इससे बचने के लिए मुझे अपना मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ा. यही कारण है कि मैं किसी भी अपरिचित मुस्लिम पर जल्दी विश्वास नहीं कर पाती हूँ. मेरे लिए मेरी सुरक्षा सर्वोपरि है.


Also Read: बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी की शान में पढ़े कसीदे, बोले- उनके जैसे नेता की देश को जरूरत


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )