Home Breaking एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता

एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 प्रतियोगिता’ का आयोजन 10 मार्च से 17 मार्च के मध्य कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के युवा और विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर व कुशीनगर के युवा और विद्यार्थी कर सकेंगे प्रतिभाग

यह जानकारी देते हुए एमजीयूजी के उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 प्रतियोगिता’ में 1 फरवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले से लेकर 25 वर्ष तक आयु के सभी युवा, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। सर्वप्रथम इच्छुक युवा को विषय ‘विकसित भारत’ पर स्वयं के वक्तव्य का एक मिनट का रिकॉर्ड विडियो बनाकर को मेरा युवा भारत पोर्टल (MyBharat portal) पर अपलोड करना होगा। निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा स्क्रीनिंग प्रक्रिया के माध्यम से मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा विश्वविद्यालय में जनपद कुशीनगर, महाराजगंज, संकबीर नगर एवं गोरखपुर के प्रत्येक जनपद से 150 युवाओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने के अवसर दिया जाएगा।

Also Read राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 200 से अधिक विजेताओं को किया सम्मानित

मंडल स्तरीय प्रतियोगता में विषय ‘एक राष्ट्र, एक मतदान’ विषय पर युवाओं को तीनमिनट का वक्तव्य देने का समय दिया जाएगा तथा मंडल स्तर प्रतियोगिता से 10 विजेता प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं तीन राज्य स्तरीय विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट संसद भवन नई दिल्ली में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में MyBharat portal पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए mybharat.gov.in पर जाकर देख सकते है। इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने का अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुरिंदर सिंह एवं कुलसचिव डॉ.प्रदीप कुमार राव ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

Also Read डॉक्टरों ने 3 घंटे में किया कमाल, 12 साल बाद खुला मरीज का मुंह

Secured By miniOrange