कानपुर मामले पर DGP बोले- हमने परिवार के 8 लोग खोए, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा

कानपुर जिले में आज पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमे आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए और सात गंभीर रूप से घायल हुए। घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के लिए सीएम योगी आज खुद अस्पताल पहुंचे। आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि हम जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेंगे


अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं। सीएम ने रीजेंसी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनकी बहादुरी को नमन किया है। सीएम योगी ने शहीदों के आश्रितों को 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कानपुर पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती।


कानपुर: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान, परिवार के 1 सदस्य को नौकरी व 1 करोड़ की आर्थिक मदद देगी सरकार


जल्द किया जाएगा खुलासा

शुक्रवार दोपहर को घटना स्थल पर पहुंचे डीजीपी ने कहा है कि इसका रहस्योद्घाटन किया जाएगा कि घटना के पीछे किन लोगों की साजिश थी। उन्होंने कहा के पहले से ही बदमाशों को जानकारी थी इसीलिए जेसीबी से रास्ता रोक कर रखा गया था। अंधेरे का बदमाशों ने फायदा उठाया पुलिस के पास पूरे हथियार थे और टीम भी बड़ी थी। इस मामले की तहकीकात के लिए लखनऊ और कानपुर एसटीएफ लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारे 8 लोग मारे गए हैं और साथ घायल हैं हम किसी भी दोषी को छोड़ेंगे नहीं। ।


कानपुर जिले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को हर कोई नमन कर रहा है। पुलिसकर्मियों के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ। इन शहीद पुलिसकर्मियों में कोई कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाला था, तो कोई अपने एक महीने के बच्चे को छोड़ कर शहीद हो गया। किसी पुलिसकर्मी को तो विभाग ज्वाइन किए हुए दो ही साल हुए थे। जैसे ही मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबरें सामने आईं तभी से सभी के घरों में हाहाकार मचा हुआ है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )