प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना के खिलाफ राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में देशद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद दिव्या स्पंदन/रम्या ने सोमवार दोपहर अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट लिखा था. उनके ट्वीट पर हजारों लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए उनकी निंदा की.
मंगलवार को लखनऊ विवेकखंड निवासी अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद ने गोमतीनगर थाना पहुंचकर तहरीर दी. जिस पर देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर के मुताबिक नई दिल्ली की दिव्या ने सोमवार दोपहर पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया था. इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर इसकी कड़ी निंदा की है. रिजवान का कहना है कि इस ट्वीट से पीएम व भारत सरकार के प्रति देशवासियों में घृणा व अवमानना की भावना पैदा करने की कोशिश की गई.
https://twitter.com/DrRizwanAhmed1/status/1044612462262341632
वैसे बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब दिव्या ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट किया हो. पिछले मंगलवार को भी दिव्या ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उनकी शिक्षा पर सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के हेड को उस दौरान भी ट्विटर पर ट्रोल होना पड़ा था. उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने वीडियो को ही अधूरा और फर्जी करार दे दिया था.
वहीँ इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि विवेकखंड निवासी अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर पर मंगलवार को दिव्या के खिलाफ देशद्रोह व आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































