डी फार्मा की फर्जी डिग्री में पकड़ा गया डॉक्टर, देशभर के विश्वविद्यालयों से होगी जांच

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में संविदा पर तैनात डॉक्टर राजेश कुमार और उसके साथी सुशील चौधरी को डी फार्मा की फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, कर्नाटक, पंजाब समेत नौ विश्वविद्यालयों के नाम पर बनी 21 फर्जी मेडिकल डिग्रियां बरामद की हैं। इनकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीमें विभिन्न विश्वविद्यालयों में भेजी गई हैं।

फर्जी डिग्री मामले की बड़ी जांच
गिरफ्तार डॉक्टर राजेश कुमार के पास से राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कर्नाटक की तीन डिग्रियां, आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, लखनऊ की दो, ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, चुरू (राजस्थान) की दो, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल की एक, आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की दो, जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद की चार, आयुष एंड हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ की एक, आईएफटीएम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तीन और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) की एक फर्जी डिग्री बरामद हुई है।

Also Read अबू हुरैरा मस्जिद के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण जारी, मंडलायुक्त की अदालत में होगी सुनवाई

डॉ. राजेश कुमार के साथी सुशील चौधरी के पास से आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड, उत्तर प्रदेश की एक और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की एक फर्जी डिग्री मिली है।

सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर व उसका साथी झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैठे एक सरगना के जरिए फर्जी डिग्रियां हासिल करते थे। पुलिस ने सरगना की पहचान कर ली है और एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Also Read गोरखपुर में 45 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा विमान, यात्रियों की सांसें अटकीं

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालयों से संपर्क कर प्रमाण जुटाए जा रहे हैं और इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए विस्तृत जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि सरगना की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं