गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की डीपीआर तैयार, जल्द मिलेगी शासन की मंजूरी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र के तालनदौर में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की दिशा में अहम प्रगति हुई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है, जिसे अंतिम रूप देकर जल्द ही शासन की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण में करीब 363 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम
यह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 44 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसमें एक साथ 30 हजार दर्शक बैठकर मैच का रोमांच देख सकेंगे। स्टेडियम के साथ अन्य खेलों की आधुनिक सुविधाएं और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Also Read गोरखपुर जा रही एलटीटी एक्सप्रेस से 1.25 करोड़ के सोने के गहनों के साथ युवक गिरफ्तार

परियोजना को लेकर अधिकारियों की बैठक
सोमवार को क्षेत्रीय खेल कार्यालय में खेल निदेशक डॉ. आर. पी. सिंह ने इस परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता रश्मि सिंह और अशद खान ने भी स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया।

44 एकड़ में स्टेडियम, 106 एकड़ में खेल सुविधाओं का विकास
तालनदौर की कुल 106 एकड़ भूमि में से 44 एकड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम प्रस्तावित है। शेष भूमि में अन्य खेल गतिविधियों और सुविधाओं के विकास की योजना बनाई जा रही है, जिससे गोरखपुर को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।इस परियोजना के पूरा होने से न केवल पूर्वांचल के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं का लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Also Read गोरखपुर की निहारिका को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आशीर्वाद, प्रतिभा और परिश्रम की मिली पहचान

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं