रायबरेली: No Entry में घुसे वाहन को रोकने पर सिपाही को कुचलकर मारने की कोशिश, पुलिस ने चालान कर आरोपी को छोड़ा

यूपी के रायबरेली जिले में एक सिपाही को अज्ञात वाहन ने एक सिपाही को जान से मारने का प्रयास किया. दरअसल, रायबरेली जिले के एक कस्बे में गुरुवार रात लालगंज रोड पर नो एंट्री में प्रवेश कर रहे डीसीएम को रोकने पर चालक ने पुलिस कर्मी पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया. इससे अफरातफरी मच गई. पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर वाहन को रोक लिया. बड़ी बात ये है कि, पुलिस ने शुक्रवार देर शाम वाहन का चालान करके छोड़ दिया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यातायात व्यवस्था संभालने के लिए बछरावां चौराहे पर सिपाही राममिलन व होमगार्ड विवेक कुमार तैनात थे. रायबरेली की तरफ से लालगंज रोड की ओर एक कबाड़ लदा डीसीएम जा रहा था. सड़क पर खड़े सिपाही व होमगार्ड ने उसे लालगंज बाईपास की तरफ जाने का इशारा किया, लेकिन चालक ने उसी रास्ते से जाने के लिए वाहन की रफ्तार तेज कर दी. यह देख सड़क पर खड़े सिपाही व होमगार्ड ने किसी तरह भागकर जान बचाई.

चालान काट कर चालक को छोड़ा

इसी दौरान सिपाही उदित राणा ने बाइक से डीसीएम का पीछा कर उसे रोक लिया. कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने पर वाहन का चालान कर थाने में खड़ा करा लिया गया है. उन्नाव जिले के त्रिलोकपुर के रहने वाले चालक रंजीत यादव को छोड़ दिया गया.

Also Read : आगरा: 5 सालों से कोमा में सिपाही की मदद को आगे आया विभाग, बिलों के भुगतान की कार्रवाई शुरू

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )