बीते शुक्रवार को देर रात लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष पटवाल अपनी धर्मपत्नी पायल पटवाल के साथ किसी काम से गए हुए थे. जहां नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी पायल से छेड़खानी और बदसलूकी की. जिसके बाद 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है और बाकी 2 सिपाहियों के खिलाफ जांच की जा रही है. पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.
Also Read: यासीन मलिक की गिरफ्तारी पर बिफरीं महबूबा मुफ्ती,बोलीं- किस कानून के आधार पर गिरफ्तार किया?
पीड़िता ने बड़े अधिकारियों से की शिकायत
शुक्रवार की रात लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष पटवाल अपनी पत्नी पायल पटवाल के साथ बाहर घूमने निकले थे. इसके बाद कार पार्किंग से पायल अपनी कार निकल रही थी. वहीं थोड़ी दूर पर खड़े नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने पायल को अकेला देखकर बदसलूकी की. इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की. जिसके बाद 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया और 2 के खिलाफ जांच चल रही है.
Also Read: यूपी: न्यूज चैनल की डिबेट में भिड़े सपाई, लात-घूसों में टूटा सीनियर लीडर का पैर, सपा नेता की मौत
पायल के ड्राइवर से हुई हाथापाई
पायल का आरोप है कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट और हाथापाई भी की है. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब मौके पर एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. घटना की सूचना पाकर एक पत्रकार भी थाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
Also Read: सपा और बसपा की मानसिकता सहकारी समितियों पर कब्ज़ा करने की रही है: अमित शाह
पुलिस अधिकारी इस मामले से अंजान
इस मामले के बाद जमकर हंगामा हुआ जो कि पूरी रात जारी रहा. वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की खबर तक नहीं ली. ये पूरा मामला देहरादून की नेहरू कॉलोनी पुलिस थाना का है. बता दें नेहरू कॉलोनी से रिस्पना पुल तक हंगामा रात भर जारी रहा.
Also Read: हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं: पीएम मोदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































