यासीन मलिक की गिरफ्तारी पर बिफरीं महबूबा मुफ्ती,बोलीं- किस कानून के आधार पर गिरफ्तार किया?

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान समेत हुर्रियत नेताओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस दौरान घाटी के 18 हुर्रियत नेताओं और 160 राजनीतिज्ञों से सुरक्षा वापस ले ली गई थी. उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. अब जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किये हैं.


हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा ‘पिछले 24 घंटों में हुर्रियत नेताओं और जमात संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे मनमाने कदम को समझने में विफल हूं, जो केवल जम्मू-कश्मीर में मामलों को सुलझाएगी. किस कानूनी आधार के तहत उनकी गिरफ्तारी जायज है? आप सिर्फ किसी व्यक्ति को कैद कर सकते हैं, लेकिन उसके विचारों को नहीं.’



बता दें कि जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई के संकेतों के बीच शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट प्रमुख (जेकेएलएफ) यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है. दूसरी ओर जमात ए इस्‍लामी (जेईआई) के 12 नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि 26 फरवरी के आसपास आर्टिकल 35-A पर सुनवाई प्रस्तावित है. इसके चलते बवाल की आशंका के मद्देनजर मलिक को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है.


Also Read: श्रीनगर: लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश में अकाली कार्यकता गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )