यूपी में दिखने लगा प्रियंका मैजिक, बसपा के पूर्व मंत्री सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आने से पार्टी की राजनीति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की हवा चलनी शुरू हो गई है. प्रियंका के मैजिक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को बसपा सरकार में मंत्री रहे देवेंद्र चिल्लू और रिटायर्ड आईएएस राम विशाल मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा है.



उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने उक्त नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है. बता दें कि इसके पहले गुर्जर समाज के नेता अवतार सिंह भड़ाना बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं.


आपको बता दें कि प्रियंका गांधी पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं में उत्साह की लहर दिखाई दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस पूरी ताकत से यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में सरकार बनाने का भी दावा किया है.


राहुल ने कहा था कि हम प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करेंगे. इस काम की जम्मेदारी राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी है. कांग्रेस ने सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया है. कांग्रेस को सपा-बसपा गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है.


Also Read: यूपी: न्यूज चैनल की डिबेट में भिड़े सपाई, लात-घूसों में टूटा सीनियर लीडर का पैर, सपा नेता की मौत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )