लाइफस्टाइल: गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए अकसर लोग ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं, ठंडे पानी से गर्मी में बहुत राहत मिलती है. इस तपती गर्मी में शहर के लोग प्यास बुझाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं वही गांव के लोग आज भी हैंड पंप और कुवें का पानी पीते हैं. कहते हैं मटके का पानी स्वाद में काफी अच्छा होता है. सोंधी-सोंधी महक के साथ मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. चलिए जानते हैं मटके का पानी पीने से सेहत को क्या लाभ होता है-
- मटके का पानी पीने से मेल हार्मोन (टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन) का स्तर काफी बढ़ता है.
- अगर आप रोजाना मटके का पानी पीते हैं, तो आपके अंदर रोग प्रतिरोधक की क्षमता बढ़ेगी.
- मटके के पानी में अलकलाइन के गुण मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से हमारे शरीर का PH बैलेंस रहता है. इसके साथ ही ये हमारी सेहत के लिए काफी बेहतर माना जाता है.
- मटके का पानी रोजाना पीने से कब्ज, पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या दूर होती है.
Also Read: आपको बांझ बना सकता है स्मार्टफोन, ज्यादा इस्तेमाल से जान जाने का खतरा
मटके का पानी सेहत और स्वाद में काफी अच्छा माना जाता है. फ्रिज का पानी सेहत के लिए एक बार हानिकारक भी हो सकता है, लेकिन मटके का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
Also Read: टाइट जीन्स पहनना हो सकता है आपके लिए भी घातक, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )