Home Police & Forces संतकबीरनगर: पुलिस और गोतस्कर में हुई मुठभेड़, गोली लगने से SO गंभीर...

संतकबीरनगर: पुलिस और गोतस्कर में हुई मुठभेड़, गोली लगने से SO गंभीर रूप से घायल, मो. गालिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में संतकबीरनगर पुलिस के हाथ सफलता लगी है. दरअसल, धनघटा इलाके में शनिवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया. इस मुठभेड़ में एक एसओ को भी गोली लगी है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.


तस्करों ने बरसाई गोलियां

जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर के धनघटा इलाके में शनिवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. तस्करों ने अपने बचाव में पुलिस टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद जबावी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ीं.


Also Read : बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान लोगों पर AK-47 तान रही पुलिस, दहशत में आये राहगीर


पुलिस की गोली से गालिम नाम के गो-तस्कर के गोली लगी, जिससे वो घायल होकर गिर पड़ा. वहीँ एसो धनघटा रणधीर मिश्र के भी पैर में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जहां एसओ और तस्कर का इलाज किया जा रहा है.


Also Read : गोंडा: ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला, 9 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल


50 गोवंश बरामद

बता दें कि इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तकरीबन 50 गोवंश बरामद किये हैं. दो तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए हैं. घटना स्थल पर एसपी पहुंच कर जानकारी जुटा रहे है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange