बॉलीवुड में आये दिन किसी बड़े स्टार से न्यू कमर अभिनेता या अभिनेत्री के अफेयर की खबरें आती रहती है. लेकिन, बात अगर बॉलीवुड के अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हो तो ये बात जरा चौकाने वाली हो सकती है. बता दें कि आमिर खान और किरण राव की शादी से पहले उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता रहा है. लेकिन, लंबे अरसे बाद एक ऐसी अभिनेत्री से आमिर खान के अफेयर की बातें सामने आ रही हैं जिसने बॉलीवुड में डेब्यू आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी के रूप में किया था. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट यानि फातिमा सना शेख की. इन दिनों फातिमा की परेशानी का सबब कोई फिल्म या करियर नहीं बल्कि आमिर खान से अफेयर की अफवाह बना हुआ है.
Also Read: रेड ड्रेस में नज़र आया दिलबर गर्ल नोरा फतेही का गॉर्जियस लुक, देखें फोटो
अफेयर को लेकर आमिर और किरण के बीच मनमुटाव
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर और सना ने प्रेमी-प्रेमिका का रोल किया था. जिसके बाद आमिर और सना के अफेयर की चर्चाएं लगातार आना शुरू हो गयी. बता दें कि आमिर खान की पत्नी किरण राव इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं. आमिर और सना की इस करीबी से आमिर खान की पत्नी किरन राव को काफी परेशानी है. किरन को दोनों की नजदीकियां पसंद नहीं आ रही हैं. यही वजह है कि आमिर और सना को एक फिल्म में देख चुकीं किरण राव अब दोनों को एक साथ फिल्म करते हुए दोबारा नहीं देखना चाहती. सुनने में आ रहा है कि फातिमा सना शेख को लेकर आमिर और किरण में झगड़े और मनमुटाव भी हो रहे हैं. जिसको लेकर आमिर के घर में तनाव बना हुआ है.
Also Read: OMG! लीक हुई ऋचा चड्ढा की बाथरूम फोटो, फैंस ने कहा इन कपड़ो में…
इस बारे में फातिमा सना शेख ने क्या कहा, जानिए
लंबे समय से चल रहीं इन अफवाहों पर अब फातिमा सना शेख ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- ‘जब पहली बार यह बात मेरे सामने आई, उस समय मेरी मां ने मुझसे कहा था कि देखो तुम्हारी खबर टीवी पर आ रही है. मुझे ये बात बहुत अजीब लगी थी. मैंने जब ये देखा तो मैं बहुत डिस्टर्ब हो गई, क्योंकि खबर दिखाने वाले चैनल ने जिस तरह से मेरे और आमिर सर के रिश्ते को दिखाया वह टेंशन देने के लिए काफी था’. फातिमा ने आगे कहा- ‘जब मैंने यह खबरें सुनी तो मुझे लगा कि इन पर क्या कहूं? कैसे इन अफवाहों को बंद करूं? उस समय मुझे समझ आया कि इन बातों पर कुछ भी कहना गलत होगा. इसलिए मैंने अब तक इस बारे में किसी से सामने कोई बात नहीं की’. फातिमा ने इस बात पर आगे कहा, ‘मैंने तो अब बस यही सोच लिया है कि लोग आपके बारे में कुछ तो बोलेंगे ही. इन बातों का आपके काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. मैं अब इन बातों को इग्नोर करना सीख चुकी हूं’.
Also Read: क्रॉप टॉप में नज़र आया क्रिस्टल डिसूजा का क़ातिलाना लुक, देखें फोटो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )