Bigg Boss 12 : अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी को लेकर फैंस को ये शिकायत रहती है कि इन दोनों ने घर के अंदर कपल के तौर पर एंट्री की है लेकिन इनके बर्ताव से अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है जिससे इनके रिश्ते की सच्चाई के बारे में कुछ पता चल सके। घरवालों को भी यहीं शिकायत है। शायद इसलिए जसलीन ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की मांग भी पूरी कर दी है। जी हां, हाल ही में कलर्स की साइट पर बिग बॉस 12 के घर का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जसलीन प्यार से अनूप जलोटा के माथे और गाल पर किस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जसलीन-जलोटा का किस…
इस वीडियो में जसलीन ‘भजन सम्राट’ को घरवालों के सामने वॉशरुम एरिए में किस करती दिख रही हैं। लेकिन इस वीडियो में एक खास बात भी है और वो ये कि जब जसलीन जलोटा को किस करती हैं तो कॉमनर कंटेस्टेंट सौरभ का चेहरा उतर जाता है। ऐसा लगता है कि उन्हें झटका लगा है और उनका दिल टूट गया है। हालांकि, वीडियो में दूसरे सभी घरवाले बड़ी दिलचस्पी से इस खूबसूरत पल के गवाह बनते हुए दिखाई दिए हैं और करणवीर तो जलोटा से ये भी कहते हैं कि लिप किस अभी बाकी है।
Also Read: तनुश्री दत्ता के हीरोइनों को सेट पर पीटने वाले बयान पर नाना बोले- हीहीहीही अच्छा है !
.@anupjalota ko mil raha hai #JasleenMatharu se dher saara pyaar. Kya isse jal rahe hain ghar ke baaki umeedvaar ? #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/BHyu7oNAYO
— ColorsTV (@ColorsTV) September 26, 2018
Also Read: टॉयलेट सीट पर बैठकर राखी सावंत ने किया यह शर्मनाक! काम, फैंस बोले- ‘घटिया औरत’
बता दें कि बीते कुछ दिनों से इन दोनों की घर में एक कपल की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त जैसी केमिस्ट्री को देख लोगों को इनके रिश्ते पर शक होने लगा था और ये सवाल उठने लगे थे कि क्या इन दोनों ने महज घर में एंट्री के लिए ऐसा नाटक किया था। वहीं, दूसरी ओर जसलीन के 1 साल पुराने वायरल वीडियो की वजह से भी ये सवाल उठने लगे थे कि क्या वो झूठ बोल रही हैं। क्योंकि इस वीडियो में वो अपने सिंगल होने की बात कह रही थी। जबकि घर में एंट्री के वक्त उन्होंने कहा था कि ये दोनों बीते साढ़े तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )