बॉलीवुड: इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 फिल्म ‘बूम’ से की थी. इस फिल्म में कैटरिना ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी. वहीँ आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सुपरस्टार जैकी श्राफ को अपना घर भी बेचना पड़ गया था. बात दरअसल यह है कि जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने इस फिल्म में निर्माता के रूप में काम किया था. दोनों को फिल्म से बहुत उम्मीदें भी थी. लेकिन इस फिल्म ने दोनों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हाल ही में फिल्म को लेकर जैकी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
एक बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया की, फिल्म बूम के फ्लॉप होने की वजह से हमें हमारा घर बेचना पड़ा था लेकिन फिर भी हम कर्ज पूरा नहीं उतार पाए थे. और उसे चुकाने के लिए हम दोनों को कड़ा मेहनत करनी पड़ी थी. जैकी ने आगे कहा कि, उस वक्त हम ये नहीं समझ पाए थे कि कुछ कुछ करने की कोशिश में हमने बहुत कुछ खो देने वाले हैं.
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा कि, वो ऐसा वक्त था जब सबकुछ अचानक खराब हो रहा था. मेरे बच्चे भी तब बहुत छोटे थे. और मैं आयशा नहीं चाहते थे कि उनपर कोई भी मुसीबत आए. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, इस फिल्म की वजह से हमें हमारा प्यारा घर बेचना पड़ा था लेकिन उसे बेचते वक्त मैंने टाइगर से ये वादा किया था जो घर उन्होंने खो दिया है उसको वो एक दिन जरूर वापस खरीद लेंगे.
इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने भी किया था खुलासा-
एक इंटरव्यू के दौरान जैकी के बेटे टाइगर ने बताया कि, जब मैं छोटा था तो एक दिन अचानक हमारे घर का सारा फर्नीचर गायब हो गया. यहां तक कि मुझसे मेरा बिस्तर भी छीन गया. काफी वक्त तक हमें नीचे जमीन पर सोना पड़ा था. और वो दौर मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था जो मैं कभी नहीं भूल सकता. आपको बता दें कि बूम फिल्म में कैटरीना के अलावा में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे, जीनत अमान भी थे.
Also Read: YogaDay2021: योग की मदद से खुद को फिट रखती हैं ये एक्ट्रेस, पाई Toned बॉडी
Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )