हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम

मुंबई : इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि वे हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हेजल कीच सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में भी रोल कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस 7 में पार्टीसिपेट करने के चलते जाना जाता है. हैरी पॉटर में काम करने के बारे में हेजल कीच ने शिबानी दांडेकर के चैट शो मिस फील्ड शो में खुलासा किया. हेजल कीच ने कुछ साउथ की फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया है. इसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

 

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच का खुलासा- हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम किया

 

Also Read: न्यूड क्लिप लीक होने पर भड़की राधिका आप्टे बोली – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

 

Image result for hazel keech in harry potter

 

Also Read: सुई धागा चैलेंज में राखी सावंत बोली- ##$$ डालने में इतनी मेहनत नहीं लगती जितनी सुई में धागा डालने में लग रही है

 

Related image

 

हेजल कीच ने इस टॉक शो में युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की. युवराज सिंह और हेजल कीच की साल 2016 में शादी हुई थी. एक्टिंग में करियर और आगामी रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बतौर चाइड आर्टिस्ट हैरी पॉटर सीरीज की तीन फिल्मों में काम किया है. कीच ने बताया कि वह ‘हैरी पॉटर एंड फिलॉस्फर स्टोन’, ‘हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स’ और ‘हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर ऑफ अज़काबन’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं.

 

Image result for hazel keech in harry potter

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

Image result for hazel keech in harry potter

 

हेजल कीच ने हैरी पॉटर की फिल्म में हॉगवर्ट्स स्कूल की स्टूडेंट का रोल किया था. हेजल कीच ने कहा कि हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में काम करना एक शानदार अनुभव था. उन्होंने कहा कि वेस्ट की फिल्मों में पेशेवर लोगों की भरमार है और वे छोटी-छोटी चीजों को भी काफी गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले हमें ट्यूशन और टुटोरियल दिए जाते थे ताकि एक्टिंग करने में मुश्किल ना हो.

 

Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )