बॉलीवुड: Amazon के CEO जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. खबर है कि जैफ ने अपनी 25 साल की शादी अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन के वजह से तोड़ ली. फिलहाल खबर है कि बेजोस को नेशनल इन्कवीरर कुछ अश्लील तस्वीरें सार्वजिनक करने की धमकी दे रहा है. अंदजा लगाया जा रहा है कि वह अश्लील फोटो इनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन की है.
लॉरेन सांचेज एक अमेरिकन न्यूज एंकर, मनोरंजन रिपोर्टर, एक्ट्रेस,फिल्म निर्माता और बिजनेस महिला हैं. सांचेज एक टीवी शो भी होस्ट करती हैं जिसका नाम The read है. वहीं अगर इनकी फिल्मों की बात की जाए तो इन्होंने फिल्म ‘The Dark Knight, Days of Our Lives’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही लॉरेन कई फिल्म सीरिज में भी नजर आ चुकी हैं.
देखिये Amazon के CEO की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज की बेहतरीन फोटोज…
Also Read: OMG! शर्लिन चोपड़ा के इस सेक्सी मूव्स को देखकर फैंस पर चढ़ा प्यार का बुख़ार
लॉरने सांचेज अपने इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर इनकी एक फोटो-वीडियो पर इनको बहुत ज्यादा संख्या में लाइक और कमेंट मिलते हैं. यही नहीं इनकी सेक्सी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
Also Read: सनी लियोनी के इस कूल अंदाज को देखकर चौंके फैंस, कहर ढाती पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )