बॉलीवुड: इंडस्ट्री के संजय दत्त उर्फ़ संजू बाबा की फिल्म ‘पानीपत’ का फर्स्ट लुक इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. इस पोस्ट को संजू बाबा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के शेयर होते ही यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. इस फिल्म के निर्देशक ‘आशुतोष गोवारिकर’ है, जिन्होंने कई एक्टर्स को लेकर इस को बनाया है. वहीं अब संजय दत्त के इस FIRST LOOK ने लोगों की बेकरारी को बढ़ा दिया है.
डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर अपने इस अगले प्रोजेक्ट को दर्शकों के बीच लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में जहां अर्जुन कपूर का लुक भी सामने आ चूका है, वहीं संजय दत्त और कृति सेनन का FIRST LOOK सामने आ चुका है. अब सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह खतरनाक लुक कहर ढ़ा रहा है. देखिए संजय दत्त का यह डरा देने वाला लड़ाका अवतार…
इस पोस्टर में संजय दत्त ऐतिहासिक पात्र अहमद शाह अब्दाली के गेटअप में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं. उनका लुक वाकई किसी योद्धा के जोश जज्बे और हैरत को दिखाने वाला है. वहीं इसके कुछ देर बाद ही कृति सैनन का लुक भी रिलीज कर दिया गया है. देखिए कृति सैनन का FIRST LOOK…
Also Read: मॉल में झाड़ू लगाती दिखीं जसलीन मथारू, आखिर क्या है इस Video Viral का सच
वायरल हो रहे इस पोस्टर में कृति सेनन मराठा महारानी के अवतार में काफी जंच रही हैं. उनके किरदार का नाम पार्वती बाई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में भी कृति एतिहासिक पात्र के किरदार में थीं. लेकिन उनका यह लुक काफी अलग है.
Also Read:टीवी सीरियल की संस्कारी बहू का WhatsApp अकाउंट हुआ हैक, हैकर कर रहे हैं अश्लील Video कॉल
Also Read:मैच के दौरान मॉडल्स ने उतारी टी-शर्ट, फिर हुआ कुछ यूँ कि हैरान रह गए सब
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )