एटा: सपा नेता भाइयों पर रेप का मुकदमा दर्ज, बड़ा पूर्व विधायक तो छोटा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले के थाना कोतवाली नगर में समाजवादी पार्टी के दो प्रमुख नेताओं (Samajwadi Party Leader) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोपितों में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और उनके भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव शामिल हैं।

नौकरी का झांसा देकर बुलाया, फिर किया दुष्कर्म

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 4 जनवरी 2015 को नौकरी का झांसा देकर जुगेंद्र सिंह ने उसे जीटी रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलाया था। जब वह सुबह 8 बजे वहां पहुंची तो जुगेंद्र सिंह भी आए और उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया।

Also Read: अमेठी हत्याकांड को मायावती ने बताया चिंताजनक, बोलीं- दोषियों और पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई

इसके बाद पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने आगे बताया कि घटना के दौरान उसके हाथ-पैर दुपट्टे से बांध दिए गए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया। जब दोनों वहां से चले गए, तो वह किसी तरह कमरे से बाहर निकली।

बाहर आने पर उसे जुगेंद्र और रामेश्वर के परिवार के प्रमोद यादव और सुबोध यादव मिले। जब महिला ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी, तो वे गुस्से में आ गए और उसे गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए।

Also Read: हाथरस भगदड़ की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं ?, मायावती ने योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल

महिला ने कहा कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची, लेकिन डर और धमकियों के कारण वह तब से रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )