महेवा मंडी में एक्सपायरी डेट की बिक रही थी कोल्ड्रिंक, फ़ूड विभाग ने की छापेमारी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। शिकायत मिल रही थी कि एक्सपायर हो चुकी डेट की कोल्ड ड्रिंक बाजार में बिक रही है।

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने एक्सपायरी हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की जांच के लिए टीम गठित की गई।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महेवा मंडी में संदीप ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की गई तो वहां से 115 बोतल एक्सपायरी स्प्राइट की कोल्डिंग मिली। जांच को आगे बढ़ते हुए टीम ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के वहां छापेमारी की गई तो वहां पर बड़ी संख्या में स्प्राइट पाया गया जो एक्सपायर हो चुके थे हालांकि संदीप ट्रेडर्स कि वहां से शिकायत मिली थी कि फरवरी बैच को मिटाकर अगस्त कर दिया गया था। यह पूरी तरीके से खाद्य सुरक्षा मानकों के विपरीत है इस को लेकर विभाग ने नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

Also Read एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने सामुदायिक पहल के साथ मनाया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

नमूने लेकर जांच के लिए भेजा

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी ट्रेडर्स के वहां पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी स्प्राइट की बोतल रखी हुई है उनसे कागजात मांगे जा रहे हैं और आगे की जांच की जा रही है यदि नियम विरुद्ध होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं