बहराइच: ड्यूटी पर 5 मिनट देर से पहुंचे होमगार्डों पर फूटा ट्रैफिक दारोगा का गुस्सा, मेंढक बनकर दौड़ लगाने की दी सजा, Video वायरल

यूपी में आए दिन पुलिस के जवान चर्चा में रहते हैं. कई बार अपने अच्छे कामों की वजह से तो कई बार अपनी हरकतों की वजह से. मामला बहराइच जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कई होमगार्ड मेंढक की तरह चलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैफिक SI इन्हें ऐसा करने को कह रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद बहराइच पुलिस ने मामले में सच्चाई बताई है.

ये है मामला

खबरों की मानें तो बहराइच के ट्रैफिक स्टेशन में ड्यूटी के लिए 10 की संख्या में होमगार्ड पहुंचे. यहां पर ट्रैफिक एसआई शशिकांत कौल ने पांच मिनट देर से पहुंचने के लिए होमगार्डों से मेंढक चाल चलवाई. जवान और अधेड़ होमगार्ड मेंढक चाल चलने को विवश हो गए. मौके पर मौजूद कर्मी ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद इसे लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

होमगार्ड संघ के जिला महामंत्री रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि एसआई शशिकांत कौल आए दिन होमगार्डों का शोषण करते हैं. यह 10 वर्ष से एक ही जिले में नौकरी कर रहे हैं. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए. वहीं दीवान का कहना है कि वह शासन के निर्देश पर होमगार्डों को ट्रेंड कर रहे थे.

बहराइच पुलिस ने दी सफाई

हालांकि इस मामले में बहराइच पुलिस का बयान काफी अलग है. बहराइच पुलिस का कहना है कि वीडियो ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के साप्ताहिक प्रशिक्षण का है. इसमें उन्हें ट्रैफिक के नियम कानून से अवगत कराया गया एवं फिजिकल एक्टिविटी कराई गई है.

Also Read : सहारनपुर: 3 बच्चों संग आत्महत्या करने जा रही थी महिला, पुलिसकर्मी ने दिखाई ऐसी सूझबूझ कि होने लगी सराहना

Also Read : आगरा : दारोगा की पत्नी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात, छीनाझपटी में बाल-बाल बचा बच्चा, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )