उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर हाजी तरीक सेठ (Haji Tariq Seth) की आटा मिल पर बुधवार को राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) इटावा की विशेष जांच टीम ने छापा मारा। बेकरी के उत्पादों में मिलाने वाले पाउडर बनाने की यूनिट में टीम को प्रारंभिक जांच में गड़बड़ियां मिलीं। मिल में तैयार कई उत्पादों की बिक्री विदेशों में भी होती है। मुंबई स्थित हेड ऑफिस से स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर मंगाया गया है।
उपलब्ध नहीं करा पाए उत्पादों से संबधित अभिलेख
सूत्रों ने बताया कि सपा नेता हाजी तरीक सेठ की महरूपुर राबी के पास कानपुर मार्ग स्थित फर्रुखाबाद आटा मिल में सजीएसटी की टीम बुधवार सुबह सवा दस बजे पहुंची। टीम ने सबसे पहले बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में चल रही बेकरी का पाउडर बनाने वाली स्विस ब्रेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड में जांच शुरू की। टीम ने बेकरी उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले पाउडर के स्टॉक की जांच भी की। एक, पांच और दस किलो की पैकिंग में अलग-अलग फ्लेवर के पाउडर मिले। मांगे जाने पर उत्पादों से संबधित कई अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए गए।
Also Read: अब अखिलेश यादव के एक और करीबी ACE Group के चेयरमैन अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
यही नहीं, स्टॉक रजिस्टर और उत्पादन रजिस्टर भी नहीं मिला। मामले में ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति ने बताया कि फ्लोर मिल स्थित स्विस ब्रेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर अनुपात विश्लेषण परीक्षण (रेश्यो एनालिसिस टेस्ट) के आधार पर छापा मारा गया है। कंपनी में कच्चे माल का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, जबकि टर्नओवर 10 करोड़ है। अनुपात विश्लेषण परीक्षण में कच्चे माल के उपयोग का औसत 2018-19 में एक प्रतिशत, 2019-20 में 1.27, 2020-21 में 1.43 व चालू वर्ष में 1.61 प्रतिशत हो गया है।
मुंबई के हेड ऑफिस से मंगाई स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर की कॉपी
उन्होंने बताया कि कच्चे माल का उपयोग बढ़ने पर टर्नओवर नहीं बढ़ाया जा रहा। पांच फीसदी टैक्स वाले पाउडर की बिक्री दिखाई गई, लेकिन 18 फीसदी टैक्स वाले जैम जैसे पदार्थ की बिक्री नहीं दिखाई गई। मुंबई स्थित हेड ऑफिस से स्टॉक और उत्पादन रजिस्टर की कॉपी आ गई है। भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
अफसरों को देख भागे कई कर्मचारी
एसजीएसटी अफसरों को देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई थी। कई कर्मचारी मिल व कोल्ड स्टोरेज से भाग गए। टीम के अफसरों ने मौजूद करीब एक दर्जन कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए थे। करीब तीन घंटे बाद डेढ़ बजे कर्मचारियों के मोबाइल फोन वापस कर दिए गए।
इस दौरान अफसरों ने मौजूद कर्मचारियों से कुछ जरूरी अभिलेख मांगे। इस पर उन्हें बताया गया कि जिस कमरे में अभिलेख रखे हैं, उसमें ताला लगा है। इसकी चाबी एक कर्मचारी लेकर चला गया। कर्मचारी का फोन बंद होने पर आधा घंटे इंतजार के बाद अधिकारियों ने कर्मचारी के साथ दरवाजे में लगा ताला हथौड़े से तोड़ दिया। इसके बाद कमरे में रखे अभिलेखों को निकाल कर जांच की गई।
मुंबई में हाजी तरीक सेठ का ट्रासपोर्ट और बेकरी का बड़ा कारोबार
बता दें कि हाजी तरीक सेठ ने 2002 में बसपा प्रत्याशी के तौर पर कमालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। बाद में उन्हें अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी में शामिल कराया था। हाजी तरीक सेठ ग्राम पंचायत ईशापुर के दो बार प्रधान चुने गए। इसके अलावा दो बार उनके परिवार के सदस्य प्रधान रहे। उनके पास पांच कोल्ड स्टोरेज और एक मिल है। मुस्लिम समाज में खास स्थान रखने वाले हाजी तरीक मूल रूप से ईशापुर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार समाजसेवी माना जाता है।
हाजी तरीक सेठ का मुंबई में ट्रांसपोर्ट और बेकरी का बड़ा कारोबार है। कस्बे में एक शीतगृह के अलावा याकूतगंज, जहानगंज, जरारी और छिबरामऊ में शीतगृह हैं। कस्बे के शीतगृह में ही फ्लोर मिल है। पहले मिल में मैदा, आटा, चोकर आदि का उत्पादन होता था, लेकिन कुछ वर्ष से बेकरी उत्पादों केक, पिज्जा आदि कई आइटमों के पाउडर का उत्पादन किया जा रहा है। ये उत्पाद विदेशों तक निर्यात होते हैं।
सपा नेता की स्विस ब्रेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यालय मुंबई में है। फ्लोर मिल पर जांच के दौरान जीएसटी के अधिकारियों ने जब अभिलेख मांगें तो मौजूद कर्मचारियों ने मुख्य कार्यालय को सूचना दी। मुख्य कार्यालय से फैक्स से कई अभिलेख भेजे गए हैं। अधिकारी उनकी जांच कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )