फर्रुखाबाद: आतंकी ओसामा बिन लादेन को आदर्श मानता है बिजली विभाग का SDO, कार्यालय में तस्वीर लगाकर लिखा- सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद स्थित नवाबगंज के विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय में एक लगी एक फोटो चर्चा का विषय बन गई है। यह फोटो आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osma Bin Laden Photo) की है। इस फोटो के नीचे जो लिखा गया है वह अपने शायद ही कभी सुना होगा। फोटो के जरिए ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ वर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) यानी जेई बताने की कोशिश की गई है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब इसके संबंध में एसडीओ नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह फोटो उन्होंने ही कार्यालय में लगवाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी को आदर्श मान सकता है। हालांकि, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यालय से उतार ली गई है।

Also Read: मेरठ: थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाने वाला निकला सपा कार्यकर्ता, योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश बेनकाब

मिली जानकारी के अनुसार, नवाबगंज में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी के कार्यालय से सटे प्रतीक्षालय की दीवर पर उपखंड अधिकारी रविंद प्रकाश गौतम के साथ अवर अभियंता जुनैद आलम अंसारी व अनिल कुमार गौतम के फोटो से सटी ओसामा बिन लादेन का फोटो दीवार पर कई दिनों पूर्व लगाया गई। जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए। आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो पर विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखे होने के साथ साथ उप खंड अधिकारी का नाम भी पड़ा था।

वहीं, किसी शख्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामाला आला अफसरों तक पहुंचा तो कर्मचारियों ने तत्काल फोटो हटा दी। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कायमगंज के अधिशासी अभियंता से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की गई है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक व मुख्य अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

Also Read: फर्रुखाबाद : दबंग प्रधान ने दलित को अगवा कर सिर पर चौराहा बनवाया, पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल

एसडीओ बोले- हटी है तो फिर लग जाएगी

उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि कोई भी किसी को आदर्श मान सकता है। हां मै मानता हूं कि वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था। फोटो के हटाए जाने के सवाल पर बोला कि अगर फोटो हट गई है तो फिर लग जाएगी उसकी तो असीमित कापियां हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )