यूपी : 35 हजार पदों के लिए जल्द शुरू होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, योगी सरकार के मंत्री ने दी जानकारी

यूपी पुलिस विभाग में भर्ती का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए योगी सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, यूपी पुलिस और पीएसी में करीब 35 हजार पदों पर जल्द भर्ती की तैयारी हो रही है. इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. यूपी विधानसभा में मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बात की जानकारी दी है. जिस वजह से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि, इस वक्त पुलिस विभाग में सिपाही के 26,744 पद और पीएसी में सिपाही के 8714 पद खाली हैं.

रालोद नेता के सवाल पर मिला जवाब

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में मंगलवार को प्रश्न काल में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रसन्न कुमार ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने पद रिक्त हैं और क्या सरकार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करायेगी. जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जवाब दिया.

उन्होने बताया कि, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) में सिपाही के स्वीकृत 55389 पदों के सापेक्ष 8714 पद रिक्त हैं.  26,744 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने के संबंध में पुलिस महानिदेशक ने प्रस्ताव उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेज दिया है.

भेजा गया प्रस्ताव

भर्ती की कार्यवाही सम्पन्न किये जाने के लिए भर्ती बोर्ड ने कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त निविदाओं का तकनीकी परीक्षण कर लिया है. वहीं 8,714 पदों पर भर्ती की कार्यवाही के लिए 21 मई 2022 को प्रस्ताव पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेज दिया गया है

Also Read: मेरठ: थाने के बाहर विवादित पोस्टर लगाने वाला निकला सपा कार्यकर्ता, योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश बेनकाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )