फर्रुखाबाद : दबंग प्रधान ने दलित को अगवा कर सिर पर चौराहा बनवाया, पुलिस ने पीड़ित को ही भेजा जेल

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां गांव निसाई में दंबगों ने एक युवक को ऑटो से उतार लिया। पिटाई करने के बाद उसके सिर पर चौराहा बनवा दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। चर्चा है कि मामले के आरोपी प्रधान पति ने दीवान को मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपये दिए हैं। आला अधिकारियों के दबाव में थाना पुलिस ने प्रधान पति व उसके तीनों साथियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी रवि कुमार कठेरिया परसों सिंहपुर निवासी इमरान उर्फ खुरदा के टेंपो पर मोहम्मदाबाद से सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में ग्राम निसाई निवासी प्रधान गीता देवी के पति सत्येंद्र सिंह राठौर ने गांव के परमानंद उर्फ नंदू, उनके भतीजे विवेक विजय एवं सुमित ने रवि को टेंपो से जबरन उतार लिया। सभी लोगों ने जातिसूचक गालियां देकर रवि को अपमानित किया और यह कह कर लात घूसों व डंडो से जमकर पिटाई की कि तू गांव का बहुत बड़ा गुंडा बनता है। इसी दौरान रवि को धमकाया गया कि यदि पुलिस से शिकायत की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार डालेंगें।

अत्याचार करने के बाद दबंग पीड़ित रवि को चार पहिया वाहन में डालकर गैसिंहपुर प्लांट ले गए। वहां सत्येंद्र सिंह ने नाई को बुलाकर रवि के सिर पर चौराहा बनवाया और उसका वीडियो भी बनया। प्रधान सत्येंद्र रवि को निसाई तिराहा स्थित अपने ढाबे पर ले गए और वहां फोन कर कोतवाली के रिश्वतखोर दीवान महताब को बुलाया। प्रधान ने महताब से मिलकर मामले को रफा-दफा करने की योजना बनाई।

पुलिस ने किया मामला रफा दफा

दीवान महताब रवि को रोहिला चौराहे पर ले गया और वहां रवि के पूरे सिर को घुटवा दिया। दीवान ने पीड़ित को कोतवाली ले जाकर उसे ही हवालात में बंद कर दिया। इसी दौरान रवि का चौराहा बनाता हुआ वीडियो वायरल हो गया। जिसे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया अधिकारियों के दबाव पर थाना पुलिस ने बीती शाम रवि से मनमानी तहरीर लिखवा कर रिपोर्ट दर्ज की है।

चर्चा है कि प्रधान पति ने दीवान को मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपये दिए हैं। आला अधिकारियों के दबाव में थाना पुलिस ने आज प्रधान पति व उसके तीनों साथियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रधान पति व उसके साथियों की कोतवाली में कुर्सी पर बिठा कर पेयजल पिलाकर काफी आवभगत की गई। मोहम्दाबाद पुलिस द्वारा खुलेआम की जा रही रिश्वतखोरी के कारण अपराधी प्रवृति के लोगों के हौसले बुलंद हैं।

गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है आरोपी

बताया गया कि सत्येंद्र गैंगस्टर का अपराधी है पूर्व जिलाधिकारी ने सत्येंद्र के खातों को सीज करवा दिया था। बाद में मामला निपटा दिया गया। जब मीडिया कर्मियों ने महताब से 20 हजार रुपये लिए जाने के बारे में पूछा तो महताब ने बताया कि यह अफवाह उड़ाई गई है। मुझे लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Also Read : UP Police के डिप्टी SP ने UPSC में पाई 630 वीं रैंक, मिल रहीं बधाइयां

सीओ राजवीर सिंह ने आज दोपहर बाद मीडिया को बताया कि दलित रवि की पिटाई करने वाले सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वह घटना की जांच करवा कर निर्दोष दलित को हवालात में बंद करवाने के दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

Input- Abhishek Gupta

ALSO READ : मिर्जापुर में तैनात ASP के 22 वर्षीय बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, कहा- पापा से मिली प्रेरणा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )