जिला जेल फतेहगढ़ की पाकशाला के भोजन की उच्च गुणवत्ता के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से की गई जांच के बाद एफएसएसएआइ का फाइव स्टार प्रमाण पत्र दिया गया है। खास बात ये है कि, यह प्रमाण पत्र प्रदेश में अभी तक फतेहगढ़ जिला जेल को ही मिला है। प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर डीजी जेल आनंद कुमार ने भी अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। लोग इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दे रहे हैं।
डीएम ने भी दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के जिला कारागार में बंदियों के भोजन को तैयार करने के लिये पाकशाला संचालित है। जिसके बंदियों के भोजन की व्यवस्था की जाती है। एफएसएसएआई की तरफ से इस जिला कारागार की पाकशाला को फाइव स्टार रेटिंग प्रमाण पत्र दिया गया।
जिला जेल फतेहगढ़ की पाकशाला को भोजन की उच्च गुणवत्ता हेतु विशेषज्ञों की टीम द्वारा निरंतर गहन परीक्षणोपरांत FSSAI का फाइव स्टार प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ यूपी की पहली जेल को यह गौरव हासिल हुआ @PMOIndia @CMOfficeUP @myogiadityanath @dharmindia51 pic.twitter.com/Ww9F7GQbDP
— DG PRISONS U.P (@DgPrisons) August 26, 2022
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व उपजिलाधिकारी ऋषभ वर्मा (प्रशिक्षु ) ने जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद को एफएसएसएआई द्वारा प्रतिष्ठित फाइव स्टार रेटिंग प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी।
जेल अधीक्षक ने दी बधाई
जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल फतेहगढ़ यूपी की पहली जेल है जिसकी पाकशाला को यह प्रमाण पत्र मिला है। भोजनालय ड्यूटी में तैनात सुकेंद्र कुमार तोमर को भी जेल अधीक्षक द्वारा इस उपलब्धि पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जेलर अखिलेश कुमार, उपजेलर शैलेश सोनकर, उपजेलर अखिलेश मिश्रा को पाकशाला की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
Also read: UP: लोकभवन की सुरक्षा में तैनात की गई UPSSF की पहली यूनिट, CISF की तर्ज पर हुआ गठन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )