बॉलीवुड: इंडस्ट्री कीदंगल गर्ल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की सेक्सी और बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है. इस वीडियो में वह व्हाइट कलर का सेक्सी गाउन पहने नजर आ रही हैं. डीप नेक से क्लीवेज वाला लुक दिखाती फातिमा सना शेख काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. इस वीडियो को उनके कई फैन पेज पर भी शेयर किया गया है. इस लुक में तमाम फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें उनका अनदेखा रूप देखने को मिला.
कुछ दिनों पहले ही फातिमा gq style and culture awards में शामिल हुईं. जहां फातिमा ने ऑफ व्हाइट गाउन पहना. इस गाउन के साथ बाल खोले और हाई हील्स कैरी की. उनका ये दिलकश अंदाज काफी अट्रैक्टिव लगा. इस वीडियो को अब तक हजारों यूजर लाइक और पसंद कर चुके हैं. कमेंट्स के जरिए फैंस ने फातिमा की जमकर तारीफ की. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया. हैशटैग पर इस लुक वाली फोटो वीडियो मौजूद हैं.
देखिये दंगल गर्ल की सेक्सी क्लीवेज वीडियो पोस्ट…
Also Read: सुरभि चंदना की खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें बोल्ड अंदाज
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को इंडस्ट्री में फेम आमिर खान की फिल्म दंगल से मिला. जहां उन्होंने महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी गीता फोगाट का रोल अदा किया. इस फिल्म ने देश में ही नहीं विदेश में भी जमकर कमाई की. इसके बाद फामिता सना शेख को एक के बाद एक रोल मिलना शुरू हुए.
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ में भी फातिमा नजर आएंगी. फातिमा और सैफ अली खान इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म पवन कृपलानी डायरेक्ट करेंगे तो फॉक्स स्टूडियो प्रड्यूस करेंगे.
Also Read: सोभिता धुलिपाला की बोल्ड वीडियो को देखकर फैंस बोले- So Cute!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )