मेरठ: पाक समर्थन में नारे लगाकर की गोलीबारी, अमर सिंह की मौत, दानिश समेत दर्जनों गिरफ्तार

मेरठ (Meerut) जिले के एक गांव में पाकिस्तान समर्थन में नारे लगने से बवाल मच गया. जिसमें नारे लगाने वाले पक्ष ने ना सिर्फ गोलीबारी की जबकि एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी. खबर सामने आते ही गांव भर में साम्प्रदायिक तनाव फ़ैल गया, जिसको सम्भालने के लिए तत्काल पुलिस वहां पहुंची तो 13 नामजदों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर भी लिया है और बाकियों की तलाश जारी है.


गाड़ी टकराने पर हुआ था बवाल

जानकारी के मुताबिक, मेरठ (Meerut) जिले के खजूरी गाँव में महज गाड़ी टकराने का विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. दरअसल, सुधीर कुमार निवासी गांव मिलक नोएडा और खजूरी निवासी मोहित के बीच विवाद हुआ था. सुधीर के कॉल करने पर परिचित ललियाना ग्राम प्रधान का बेटा दानिश एक दर्जन लोगों को लेकर पहुंचा था. जिसके बाद जिस पर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. फायरिंग करने के दौरान लोगों ने पाकिस्तान पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए. जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट गया.


Also Read : मुस्लिम था डिलीवरी बॉय इसलिए ग्राहक ने खाना लेने से किया इनकार, स्विगी ने कहा- दर्ज करायेंगे FIR


इसी फायरिंग में अमर सिंह राणा की गोली लगने से मौत हो गयी. जिसके बाद बवाल और भी ज्यादा बढ़ गया. विधायक दिनेश खटीक ने अधिकारियों को फोन कर पुलिस की कार्यशैली और इस वारदात पर नाराजगी जताई. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अमर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


ये हैं आरोपी

बता दें कि अमर सिंह के बेटे अजय की तहरीर पर अरबाज, अजहर, हिमांशु, सुधीर कुमार, दानिश, नवाजिश, सलीम कुरैशी, आबिद तेली, दिलदार, फिरोज, इंतजार, अनवार सहित 13 लोगों के खिलाफ हत्या, देशद्रोह सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इनमे से कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बल्कि अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है.


Also Read : यूपी: DGP का सभी कप्तानों को आदेश, थानों में जलाने के लिए छोटे और फुटकर दुकानदारों से ही खरीदें मिट्टी के दिये


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )