सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, PM मोदी और भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा नेता साहिल मेहरा पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की है। ऐसे में बीजेपी नेता की शिकायत के आधार पर किरतपुर थाना पुलिस ने आरोपी सपा नेता साहिल मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष है साहिल मेहरा

इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि साहिल मेहरा के खिलाफ धारा 66 और धारा 505 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साहिल मेहरा समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष है। आरोप है कि साहिल मेहरा फेसबुक पर लगातार भारतीय सेना और पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।


Also Read: अहंकार से चूर अखिलेश अब जुटे अपने ही पिता का माखौल उड़ाने में, अखिलेश जी को मिलेगा चुनावों में जवाब: शलभ मणि त्रिपाठी


मोहल्ला चौहाना निवासी बीजेपी नेता संजीव वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि साहिल मेहरा लगातार फेसबुक पर अपनी टिप्पणी के जरिए भारतीय सेना का मनोबल तोड़ रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है, जो टिप्पणी की हैं, वह निंदनीय हैं, उनकी इन टिप्पणियों से सभी में रोष है।


Also Read: रिपोर्ट: सपा ने सबसे ज्यादा टिकट दागियों को बांटे, दूसरे नंबर पर बसपा


उधर, साहिल मेहरा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि पुलिस में दी गई शिकायत राजनीतिक षड्यंत्र है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )