ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, बाराबंकी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा ओवैसी पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर भी केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यूपी (UP Election) के दौरे पर आए ओवैसी गुरुवार को बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुकदमे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है.
पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय पार्टी करने की मंजूरी ली थी. उसके बावजूद बड़े मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा की गई. कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ जुटी जबकि जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी गई थी. जनसभा में सीतापुर, अतरौला व लखनऊ समेत कई जिलों के लोग पहुंचे थे. साउंड और दूसरी व्यवस्थाएं भी रहीं. मामला विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह तक पहुंचाया तब रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
अवैध मस्जिद गिराने को लेकर दिया भड़काऊ बयान
लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “बाराबंकी में रामसनेहीघाट में बनी 100 साल पुरानी मस्जिद को शहीद कर दिया गया. एक एसडीएम द्वारा यह गुस्ताखी इसलिए की गई कि उसे अजान अच्छी नहीं लगती थी. यह खेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करवाया. बीच में बीजेपी में बदलाव होना था, योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाना था, तो उस बाबा ने एसडीएम को आगे कर मस्जिद को शहीद करवाकर सरगर्मी तेज कर दी. एसडीएम पर कार्रवाई करने के बजाए सीडीओ बना दिया गया.
मुसलमानों की मौत का वीडियो किया जा रहा वायरल
ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी की योगी और मोदी सरकार सेक्युलिरज्म को कमजोर करने का कार्य कर रही है. पीएम मोदी धीरे-धीरे देश को हिन्दू राष्ट्र में तब्दील करने की तैयारी कर रहे हैं. देश में मुसलमानों की मौतों का वीडियो बनाकर वायरल कर हमारी हिम्मत को कमजोर किया जा रहा है.
भाजपा विधायक ने दर्ज कराई FIR
बाराबंकी में दरियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने इससे पहले ही ओवैसी और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग अपर मुख्य सचिव गृह से पत्र लिखकर की थी. उसकी कॉपी डीएम व एसपी को भी भेजी.
विधायक ने अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि कटरा मुहल्ला में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है जो निंदनीय और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया. इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का भी आरोप
इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी और कार्यक्रम आयोजक मंडल के खिलाफ केस दर्ज किया है. नगर कोतवाली में धारा 153A, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 3 के तहत यह केस दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि ओवैसी की जनसभा में कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गईं.
Also Read: लखनऊ में गिरफ्तार अलकायदा आतंकियों के बचाव में उतरे औवैसी, बोले- कोर्ट बरी कर देगा…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )