गोरखपुर: छुट्टी के अभाव में पत्नी का समय पर नहीं करा पाया इलाज, बच्चे ने गर्भ में तोड़ा दम, अब सिपाही पर लटकी कार्रवाई की तलवार

यूपी पुलिस विभाग की तरफ से आये दिन अराजपत्रित पुलिसकर्मी अवकाश ना मिलने की शिकायत करते रहते हैं. ऐसे में कई बार बड़ी घटनायें भी हो जाती हैं. नया मामला गोरखपुर का है, जहां एक सिपाही गर्भवती पत्नी के इलाज के लिये अवकाश मांगता रहा, पर थाना प्रभारी ने उसकी एक नहीं सुनी. जिस वजह से चिकित्सा सुविधा समय से ना मिल पाने के कारण सिपाही के नवजात की मौत हो गई. सिपाही ने मामले की शिकायत सोशल मीडिया पर की. इसलिये अब उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पर 15 नवंबर से तैनात सिपाही कुमार रवि ने 20 दिसंबर को गीडा थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज को अपनी 8 माह की गर्भवती बीवी के देखरेख और इलाज के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था। सिपाही ने आवेदन में बताया कि परिवार में पत्नी की देखरेख करने वाला उसके अलावा कोई नहीं है। अगर पत्नी को समय से इलाज नहीं मिला तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

सिपाही कुमार रवि ने बताया कि 20 दिसंबर को दी छुट्टी के आवेदन को थाना प्रभारी द्वारा दरकिनार कर दिया गया। एक बार फिर 23 दिसंबर को उसने दोबारा छुट्टी के लिए आवेदन दिया। इस बार भी थाना प्रभारी द्वारा उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं की गई। पत्नी की गर्भावस्था में स्थिति ठीक ना होने पर उसे तत्काल उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा की जरूरत थी जो कि समय से ना मिल पाने के कारण नवजात की मौत हो गई।

सिपाही पर हो सकती है कार्रवाई

जिस पर, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि प्रकरण की जांच सीओ कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग जैसे अनुशासित महकमे में सिपाही के विभागीय मामले को सोशल मीडिया पर उछालने को लेकर पुलिस अधिकारियों में प्रतिक्रिया हुई है। उनका कहना है कि उन्हें सिपाही से हमदर्दी है, लेकिन सोशल मीडिया शिकायत करने का उचित माध्यम नहीं है। विभाग में हर स्तर पर सुनवाई की एक निर्धारित प्रक्रिया है। नौकरी का एक कोड ऑफ कंडक्ट है। हर एक को इसका पालन करना चाहिए। इस तरह से पुलिसकर्मी अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहने लगे तो विभाग में अनुशासन रहेगा ही नहीं।

also read : शाहजहांपुर : सरकारी कागज लेकर एटा जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )