एटा के जाने- माने व्यापारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, DIG ऑफिस से लौटते समय बदमाशों ने किया हमला

एटा के व्यापाारी की सोमवार रात अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट व्यापारी अलीगढ़ में डीआईजी से मिलने आए थे। डीआईजी से मिलने के बाद वह रामघाट रोड के मीनाक्षी पुल के पास अपने कार्यालय गए। वहां से सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को छोड़ने जा रहे थे। तभी बलेनो से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

जाने माने कारोबारी थे संदीप गुप्ता

जानकारी के मुताबिक, एटा के अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता जाने माने कारोबारी थे। कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही कंपनी में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी है। कंपनी में उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं। साथ ही अलीगंज के मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में उनका साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है। वह शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी में गिने जाते थे। संदीप गुप्ता को सरकारी गनर भी मिला हुआ था। घटना के समय सरकारी गनर दूसरी गाड़ी में सवार था, जबकि व्यापारी के साथ सीमेंट कंपनी के अधिकारी बैठे हुए थे। हमले में व्यापारी के साथ बैठे सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी बाल-बाल बच गए।

घटना के वक्त सोमवार रात करीब 8:45 बजे वे अपने दफ्तर से अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारी निगम को अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठाकर उनके ग्रीनपार्क स्थित आवास छोड़ने जा रहे थे। इस बीच उन्होंने गांधी आई तिराहा मोड़ पर पान की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को पान मसाला लेने भेजा। उनकी सिक्योरिटी कार भी कुछ कदम पीछे रुक गई। तभी हमलावरों की कार बराबर आकर रुकी और संदीप जिस साइड बैठे थे, उस साइड शीशे से सटाकर तीन गोलियां मारी और भाग गए। इस दौरान तीन राउंड हवाई फायर भी दहशत फैलाने के इरादे से किए गए। संदीप गुप्ता के ऊपर छह गोलियां चलाई गई है। जिसमे से दो गोलियां सिर में लगीं। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ड्राइवर की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही है। पुलिस ड्राइवर और सरकारी गनर समेत सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी व्यापारी के परिजनों को दे दी गई है। सभी एटा से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। शहर के व्यस्ततम समद रोड पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से भगदड़ मच गई। दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्वार्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत विभिन्न थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करके हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।

ALSO READ : कानपुर: 284 करोड़ कैश, 250 किलो चांदी, 25 किलो सोना और बहुत कुछ बरामद, गिरफ्तार हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन

व्यापारी संदीप गुप्ता का सीमेंट और कपड़ों के कारोबार के साथ ही एटा की जवाहर तापीय परियोजनो में भी ठेकेदारी चल रही थी। सूत्रों की माने तो व्यापारी हर दिन अपनी मर्सडीज गाड़ी से ही चलता था, लेकिन सोमवार को वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से अलीगढ़ गए थे।

एसएसपी बोले- जल्दी पकड़े जाएंगे आरोपी:-

घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। हमलावर ज्यादा दूर नहीं जा सकेंगे और जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इनपुट : अभिषेक गुप्ता 

also read : शाहजहांपुर : सरकारी कागज लेकर एटा जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )