पाकिस्तानियों ने किया इतना परेशान कि बीच फ्लाइट में उतार दिए कपड़े

दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India) की उड़ती फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 वर्षीय एक यात्री अपने कपड़े उतार गलियारे में टहलने लगा. उस युवक को गलियारे में नग्न टहलते हुए देख क्रू मेंबर्स एक्शन में आ गाएं और उस पर कंबल डाल दिया. ख़बरों के अनुसार यह फ्लाइट दुबई से 150 यात्रियों को लेकर लखनऊ आ रही थी.

 

ख़बरों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 194 फ्लाइट की सीट 12 बी पर उन्नाव का रहने वाला सुरेंद्र (35) बैठा था और वह अचानक ही दोपहर दो बजे अपनी सीट से उठा और अपने कपड़े उतारने लगा. यह देख फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्री घबरा गए. इस हरकत के बाद दो स्टाफ उसे बाकी सफर में पकड़कर बैठे रहे ताकि वह फिर ऐसी कोई हरकत न करे.

 

Also Read: पाकिस्तान विमानन विभाग ने किया खुलासा, पाकिस्तान में 10वीं फेल उड़ा रहे हवाई जहाज

लखनऊ पहुंचने पर सुरेंद्र को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र दुबई में काम कर रहा था. वहां पर उसके मालिक ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मानसिक हालत खराब हो गई. दुबई में काम करने के दौरान उसे छुट्टी नहीं दी जाती थी. पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र का मालिक पाकिस्तान का रहने वाला है. उसे लगा कि फ्लाइट पाकिस्तान में लैंड करेगी इसीलिए उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया.

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सुनाई इमरान खान को खरी-खोटी

 

पाकिस्तानी सहकर्मियों ने किया था शोषण

लखनऊ एयर इंडिया के इंचार्ज शकील अहमद ने कहा, ‘अधिकारियों द्वारा पकड़ने पर उस शख्स ने बताया कि उसका पाकिस्तानी सहकर्मियों ने दुबई में काफी शोषण किया है क्योंकि वह वहां अकेला भारतीय नागरिक था. उसने बताया कि पाकिस्तानियों ने उसपर बहुत अत्याचार किए ताकि वह वापस चला जाए. गुस्से में उसने इस्तीफा दे दिया और भारत वापस आ गया.’ शकील ने आगे बताया, ‘शख्स ने बाद में अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारी द्वारा उसका प्रमाणपत्र सत्यापित करने के बाद उसके परिवार के सदस्य उसे वहां से ले गए. एयरलाइन ने उस यात्री को अपनी वाचलिस्ट में रख लिया है.’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )