शॉपिंग मॉल पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 150 किलोग्राम खराब खाद्य सामग्री जब्त

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। शहर के विजय चौक के पास दिलेजाकपुर इलाके में स्थित ‘बेस्ट वे’ शॉपिंग मॉल पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने एक्सपायरी डेट के ब्रेड, टोस्ट, नमकीन, बिस्किट और घुना चना समेत करीब 150 किलोग्राम खराब खाद्य सामग्री जब्त की। इनमें से घी, चायपत्ती और अरहर दाल के नमूने लिए गए, जबकि बाकी खराब सामग्री को नष्ट करा दिया गया।
विधिवत जांच में मिली भारी मात्रा में खराब खाद्य सामग्री
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य खाद्य निरीक्षक हितेंद्र मोहन त्रिपाठी और खाद्य निरीक्षक उमाशंकर सिंह, शैलेंद्र, प्रतिमा उपाध्याय आदि की टीम ने दोपहर बाद शॉपिंग मॉल में पहुंचकर विस्तृत जांच की। इस दौरान भारी मात्रा में खराब और गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री बरामद की गई।
सहायक आयुक्त ने बताया कि मॉल में 60 पैकेट टोस्ट पूरी तरह खराब हो चुके थे। इसके अलावा सूजी, दाल, चना, चायपत्ती और घी जैसी सामग्री भी मानकों पर खरी नहीं उतरी। खासकर चायपत्ती के पैकेट पर ब्रांड का नाम तो था, लेकिन उससे संबंधित आवश्यक सूचनाएं अंकित नहीं थीं। इसके अलावा चना घुना हुआ था और सूजी में कीड़ों की मौजूदगी पाई गई। टीम ने सैंपल लेने के बाद बाकी माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
फल विक्रेताओं पर भी कार्रवाई, 15 हजार स्टीकर जब्त
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में फल विक्रेताओं की दुकानों की भी जांच की। इस दौरान करीब 15 हजार स्टीकर जब्त किए गए, जिन्हें फलों के खराब हिस्सों पर चिपकाकर उन्हें ताजा दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत फलों पर स्टीकर लगाना प्रतिबंधित है।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें।
Also Read नया गोरखपुर: वैदिक सिटी की तर्ज पर विकसित होने की तैयारी, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज