उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ओएनजीसी के तत्वाधान में ग्लोबल नार्थ-ईस्ट सस्टेनेबिलिटी इंडिया समिट ( GNESIS) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर उत्तर पूर्व के राज्यों के संस्कृति, कला और साहित्य को देश और दुनिया के सामने लाना है. इस के तहत आज लखनऊ के कैलाश ऑडोटोरियम में उत्तर पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम की संस्कृति और कला को लोगों के सामने पेश किया गया.
असम की संस्कृति को किया गया प्रस्तुत
जानकारी के मुताबिक, मुख्य अतिथि प्रवीन अवस्थी, प्रतिनिधि (
माननीय सांसद/ केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान असम राज्य की संस्कृति और कला से लोगों का परिचय कराया गया. इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा असम के लोकनृत्य बीहू की प्रस्तुति दी गई. साथ ही डॉक्यूमेंट्री के द्वारा उपस्थित लोगों को असम की खूबसूरती, खानपान, कला और साहित्य से परिचय कराया गया.
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अथिति प्रवीन अवस्थी ने कहा कि नार्थ ईस्ट हमेशा से बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण विषय रहा है. यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध और व्यापक है. इसी संस्कृति को देश-विदेश के सामने लाना आवश्यक है. इसी के तहत भारत सरकार के द्वारा लुक ईस्ट पॉलिसी की शुरुआत हुई.
कई लोग रहे मौजूद
वहीं भारतीय जनता पार्टी जिला लखनऊ के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ‘रॉबिन’ ने कहा कि पूरे देश की संस्कृति हमारी सांझी संस्कृति है. असम देश का एक महत्वपूर्ण भाग है तथा वहां की संस्कृति को सम्मान देना व देश और दुनिया के सामने लाना हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम के दौरान दीपक पांडेय, प्रभात यादव, प्रवीण तिवारी व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )