मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योर कार्यक्रम के निर्णायक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो पूनम टंडन की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
Also Read : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे आगरा रेल मंडल के पांच अमृत भारत स्टेशनों का लोकार्पण
इसके पश्चात 23 मार्च को आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की टीमों ने एक-एक कर अपने व्यावसायिक आइडिया निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किये । प्रतिभागियों की ऊर्जा और उनके नवाचारपूर्ण व्यावसायिक विचारों को देखकर सभी को उद्यमिता के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जानने का अवसर मिला। इसके बाद, अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रत्येक व्यावसायिक आइडिया किस प्रकार लोगों को लाभान्वित करेगा, इस पर प्रकाश डाला।
अंत में, कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित “फ्यूचरप्रेन्योर” कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक भाषण में, उन्होंने नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को नए विचारों को अपनाने, व्यावसायिक अवसरों का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके प्रेरक शब्दों ने छात्रों को अपने उद्यमशील सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
Also Read : जयपुर: वीर तेजाजी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, विरोध प्रदर्शन तेज
निर्णायक मंडल के सदस्यों श्री अतुल सराफ निदेशक ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स; श्री शोभित मोहन दास, सीए विष्णु जालान, ने अंकों के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया गया, जिसमें: प्रथम स्थान – टीम The Path Finders, द्वितीय स्थान – टीम Hawkx, तृतीय स्थान – टीम Trail Blazers, को प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15,000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹10,000 एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹5,000 का चेक विभागाध्यक्ष प्रो श्रीवर्धन पाठक द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रो. अजेय कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं