किक बॉक्सिंग में विजेता खिलाडी को कुलपति जी ने किया सम्मानित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दिनांक 21 से 25 मार्च तक सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित हुई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024-25 में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की पदक विजेता खिलाडी कु. शोभा यादव को कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कुलपति कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Also Read : गोरखपुर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन: काली पट्टी बांधकर अदा की अलविदा की नमाज

यह जानकारी क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ राज वीर सिंह ने दी तथा बताया कि खिलाडी शोभा यादव ने उपरोक्त प्रतयोगिता के 50 कि ग्रा भार वर्ग में अपने विपक्षी खिलाड़ियों को हराते हुए ब्रांज मेडल प्राप्त किया था। माननीया कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कु शोभा यादव की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी एवं विश्वविद्यालय स्तर पर उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।

Also Read : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में फ्यूचरप्रेन्योर कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

इस अवसर पर अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो विमलेश मिश्र उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल एवं अलोक कुमार गोयल कोषाध्यक्ष प्रो प्रत्युश दुबे सचिव डॉ राज वीर सिंह संयुक्त सचिव डॉ मनीष पाण्डेय तथा किक बॉक्सिंग प्रशिक्षक संतोष यादव उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं