गाजियाबाद: BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगाया हिंसा भड़काने के आरोप

गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (BJP MLA Nand Kishore Gurjar) ने मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बीजेपी विधायक ने दोनों नेताओं पर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने और देश को हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर जातीय संघर्ष पैदाकर देश को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जातिवाद फैला रहे हैं।

Also Read: Ramcharit Manas: पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का दावा- रामचरित मानस के मूल पाठ में नहीं लिखा है ‘शूद्र’, 18वीं शताब्दी की किताब का दिया हवाला

बीजेपी विधायक ने आरोपी लगाया कि जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली के अशोका होटल में कुछ विधायकों, सासंद, राजनीतिक दलों के नेताओं व देश-विरोधी ताकतों की बैठक में देश को जातीय दंगों में झोंकने की साजिश बनाई गई थी। इसके बाद श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणियां की गईं।

Also Read: रामचरित मानस विवाद: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग, लिखा- गर्व से कहो, हम शूद्र हैं

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जब भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता करने जा रहा है, तब बीबीसी डॉक्यूमेंटी आदि प्रकरणों का सामने आना संयोग नहीं, बल्कि साजिश है। विश्व में भारत की सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रही छवि को नुकसान पहुंचाना है। मुख्य न्यायाधीश को इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलवाना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )