गाजीपुरः रोजगार मेले में सीएम योगी के भाषण के दौरान युवाओं ने की हूटिंग, तोड़ी कुर्सियां और गमछे फेंके

शनिवार (22 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित स्वामी सहजानंद डिग्री कॉलेज में सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. रोजगार की चाह लिए मेले में पहुंचे कुछ युवाओं ने वहां कुर्सियां फेंकना व तोड़ना शुरू कर दिया. सीएम योगी के भाषण के दौरान कुछ शरारती तत्व लगातार हूटिंग भी करते रहे और कुछ ही देर में कुर्सी पर लगे कपड़े नोचने व फेंकने लगे. सीएम योगी, शरारती तत्वों के इस उपद्रव को देखकर मुश्किल से 5 मिनट का भाषण देकर वहां से निकल गए. काफी जद्दोजहत करने के बाद आयोजकों ने सीएम के हाथों से 2 लोगों को नियुक्ति पत्र दिलाने के साथ कार्यक्रम समाप्त.

 

तमाशबीन बने रहे पुलिस वाले

सीएम योगी का भाषण समाप्त होते ही कुछ शरारती युवाओं ने मंच की तरफ गमछा फेंका, जिससे स्थिति और भी खराब होने लगी. जैसे ही सीएम मंच से उतरकर अपने वाहन के पास पहुंचे तो कुछ युवा कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टालों को तोड़कर पंडाल से बाहर निकल गए. यह उत्पात देख रहे सुरक्षा की कमान संभाल रहे पुलिस वाले भी मूकदर्शक बने हुए तमाशा देखते रहे.

Also Read: कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा, 90 हजार किसानों की नहीं होगी कर्जमाफी

 

योगी ने लिया मोदी के कार्यक्रम का जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार

इसके पहले सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हैलीपेड पर उतरा. हेलीपैड पर सीएम का स्वागत करने वालों में केंद्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता उपस्थित. सीएम योगी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. वह जिले में 29 दिसंबर को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. सीएम ने विकास भवन में अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. जिसमें कई अधिकारियों को लापरवाही के लिए फटकार. इसके बाद सीएम कासिमाबाद क्षेत्र के लिए निकले. वहां पर उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी कार्यकर्त्ताओं में उत्साह देखा गया. वहीं दूसरी तरफ अधिकारी व कर्मचारी सीएम के दौरे से हांफते नजर.

 

Also Read: BJP नेताओं पर मेहरबान योगी सरकार, सांसद समेत कई नेताओं के मुकदमें होंगे वापस

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )