भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को गाजीपुर (Ghazipur) जनपद पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। दोनों एक जनसभा को संबोधित करने आईटीआई मैदान पहुंचे। यहां जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत दुनिया से लेने वाला नहीं देने वाला बन गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी सभी क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ी है। आज भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पहुंच गया है, जल्दी चौथे स्थान पर पहुंचेगा।
आज गाजीपुर में चल रहे विकास के काम
आईटीआई सभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री योजना बना रहे हैं और योगी आदित्यनाथ उसे जमीन पर उतार रहे हैं। योगी सरकार ने माफिया राज खत्म कर विकास का मॉडल पेश किया है। मेडिकल कालेज, बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट का निर्माण, क्रूज का संचालन प्रदेश की तरक्की का उदाहरण है।
आज जब मैं आ रहा था तो देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है। पहले काशी से गाजीपुर आने में घंंटों लग जाते थे, लेकिन आज काशी से गाजीपुर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगते हैं।
– भाजपा अध्यक्ष श्री @JPNadda pic.twitter.com/PKbPavaQXU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 20, 2023
उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं गाजीपुर कितना बदल गया है। यहां कितने विकास काम चल रहे हैं। ये कैसे हुआ है, ये ऐसे हुआ है क्योंकि आपने अपनी ताकत का प्रयोग किया है। गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बचन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज बन जाता है। मोदी जी के लिए आपने सही बटन दबाया। योगी जी के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार बना दी।
यूपी में बन रहे 13 एक्सप्रेस-वे
जेपी नड्डा ने कहा कि आपने माफिया राज को नमस्ते किया और विकास को आगे लाए। अब आप जो एप्पल का मोबाइल हाथ में ले तो हो उसका डिब्बा भी देख लेना। उस पर लिखा होता है मेड इन इंडिया। दवाइयों के मामलों में भी हम आगे हैं। आप लोग बचपन में सुनते होंगे ये जापान की गाड़ी है ये वहां कि गाड़ी है लेकिन आज हम ऑटो मोबाइल में भी आगे निकल गए हैं। इलेक्ट्रानिक में भी हमारी ग्रोथ बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि आज मोदी जी एक बटन दबाते हैं और 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की राशि चली जाती है, ये है बदलता भारत। मैं लोगों से बार-बार बोलता हूं किसी के चेहरे पर भी मॉस्क नहीं है। कैसे बैठे हैं आप, इसलिए बैठे हैं कि पीएम ने वैक्सीन और डबल डोज आप तक पहुंचाया है। यूपी आज छलांग लगा रहा है। मोदी जी पहले भी यूपी को पैसा देते थे। अखिलेश के जमाने में भी हम पैसा देते थे लेकिन विकास नहीं होता था। अब 13 एक्सप्रेस-वे केवल यूपी में बन रहे हैं।
यूपी में 5 लाख रुपए का 50 लाख को दिया हेल्थ कवर
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहले मैं यूपी आता था तो लोग मेरे आगे सोलर ब्लब लेकर चलते थे। लालटेन लेकर चलते थे लेकिन आज आपको गांव के घरों तक मिल रही है। महिलाओं के लिए 12 करोड़ इज्जत घर बनाए गए। राम मनोहर लोहिया ने कहा था, जब मैं महिलाओं को दैनिक कार्य के लिए बाहर जाते देखता हूं तो दुख होता है लेकिन आज हमने उसको कम करने का प्रयास किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के निर्णय से 3 करोड़ 50 लाख आवास बन रहे हैं। 45 लाख घर उत्तर प्रदेश में बने हैं ये है बदलता हुआ यूपी। यूपी में 5 लाख रुपए का 50 लाख जनता को हेल्थ कवर दिया जा रहा है। ये लोग कौन हैं ये वो हैं जो सड़क से पन्नी उठाते हैं, बाल काटते हैं, सब्जी बेचते हैं, ये गरीब लोग हैं जिसकी चिंता हमारी सरकार ने की है।