इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक अधेड़ उम्र की महिला ने छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करती दिखाई दे रही है, जो वाकई काफी ज्यादा शर्मनाक है. वायरल हुए वीडियो में अधेड़ महिला कुछ लड़कियों से लड़ाई करते हुए कह रही है कि ‘ये लड़कियां लड़कों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए जान-बूझकर छोटे कपड़े पहनती हैं. नेकेड होकर रास्ते पर घूमती हैं और जब कोई कुछ कहता है तो उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. ऐसी लड़कियों का तो रेप किया जाना चाहिए’.
वहीं, महिला की ऐसी बात सुनकर कुछ लड़कियों को गुस्सा आ जाता है. इसके बाद एक लड़की उस महिला के पीछे-पीछे एक स्टोर में जाती हैं और महिला का वीडियो बनाते हुए उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है. इसी दौरान एक अन्य महिला भी उस औरत की बातों के बारे में जानकर उसे माफी मांगने की सलाह देती है. महिला उससे कहती है कि ‘एक औरत होकर वह किसी दूसरी औरत के बारे में ऐसा कैसे बोल सकती है. यह किसी भी लड़की का अधिकार है कि वह जो चाहे वह पहन सकती है. अगर वह छोटे कपड़े पहनना चाहती है तो छोटे कपड़े पहन सकती है और अगर बिकनी पहनकर घूमना चाहे तो बिकनी पहन सकती है. यह पूरी तरह से उस लड़की की मर्जी पर निर्भर करता है’.
Also Read: प्रयागराज: दबंगों ने दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत नाजुक
इस दौरान कुछ अन्य लड़कियां भी उस महिला पर जमकर गुस्सा उतारते हुए दिखती हैं. अधेड़ उम्र की महिला वीडियो में कह रही है कि ‘क्या आप कोई रिकॉर्डिंग कर रही हैं. हैलो दोस्तों, ये लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनकर लड़कों के रेप के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं. इनकी ड्रेस देखकर यह समझ नहीं आता कि इन्होंने कपड़े पहने हैं या अपना रेप कराने के लिए नेकेड होकर बाहर निकल रही हैं’. वहीं महिला की बात सुनकर एक लड़की यह भी कहती है कि यहां मौजूद लड़कियों को छोड़ दीजिए और लड़कों से पूछिए कि गलत कौन है. इस पर महिला भड़क जाती है और पुलिस को बुलाने की बात कहती है.
Also Read: फर्रुखाबाद: बस में आगे बैठने को लेकर सिपाही और पीठासीन अधिकारी में मारपीट
भारत की राजधानी दिल्ली से इस घटना का यह वीडियो आया है. जिसको शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए शिवानी ने लिखा कि ‘दोस्तों, आज मेरी कुछ फ्रेंड्स को मुझे एक महिला द्वारा एक रेस्तरां में एक छोटी पोशाक पहनने के लिए परेशान किया गया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला लड़कों को हमारा रेप करने के लिए संबोधित किया, क्योंकि हमने शॉर्ट कपड़े पहन रखे थे. महिला की बात सुनकर मुझे लगा कि इसकी गंदी मानसिकता के खिलाफ हमें कुछ बोलना चाहिए. इसलिए हमने यह वीडियो बनाया. इस दौरान हमने महिला को माफी मांगने का मौका भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )