उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग में तैनात एक दारोगा ने अपना धर्म छिपाकर एक हिंदू युवती को फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दारोगा वसी खान (Sub Inspector Wasi Khan) ने खुद को रिंकू शुक्ला बताते हुए हिंदू युवती को फंसाया था और तीन साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी द्वारा अब शादी से इंकार करने बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
शादी से इंकार करने पर खुला मामला
पीड़ित युवती ने बताया कि क्यूआरटी टीम में तैनात दारोगा मोहम्मद वसी उर्फ रिंकू शुक्ला से उसका तीन साल से रिलेशनशिप चल रहा था। दारोगा लगातार उसे शादी का झांसा दे रहा है। जबकि इस दौरान वह 2 बार गर्भवती भी हो चुकी है और गर्भपात करवा चुकी है। ऑपरेशन और गर्भपात का पूरा भुगदतार आरोपी दारोगा ने ही किया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पास सारे सबूत मौजूद है, लेकिन अब दारोगा शादी से इंकार कर रहा है।
दारोगा मोहम्मद वसी अपनी बहनों की शादी का बहाना बनाकर शादी की बात टालता रहा और जब युवती ने दबाव बनाया तो वह मोबाइल बंद करके भाग खड़ा हुआ। पीड़िता ने कहा कि उसकी जब पहली मुलाकात हुई तो उसने अपना नाम रिंकू शुक्ला बताया था। पीड़िता ने बताया बात में उसे दारोगा के मुसलमान होने की बात पता चली, लेकिन उसने मुद्दा इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वह रिलेशनशिप में थी। पीड़िता का आरोप है कि उसे पुलिस विभाग द्वारा भी परेशान किया जा रहा है।
वहीं, मामले में एएसपी शिवराज प्रजापति ने बताया कि एक महिला द्वारा सब इंस्पेक्टर वसी खान पर आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच महिला थाने के इंस्पेक्टर को दी गई है। उन्होंने पुलिस दा्वारा दबाव बनाए जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महिला पहली बार प्रार्थना पत्र लेकर मेरे सामने प्रस्तुत हुई है। जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आते हैं, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।