टेक्नोलॉजी: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल जो हर किसी की लाइफ में वैल्यू ऐड करता है, इसने हर किसी की जिंदगी आसान बना दी है. गूगल पर किसी भी तरह की जानकारी किसी भी समय पा सकते हैं. आप कोई भी छोटे से छोटी या बड़े से बड़ी जानकारी गूगल पर पा सकते हैं. बस एक टैब से आप हर तरह की जानकारी गूगल से जेनेरेट कर सकते हैं. लैपटॉप और सिस्टम में इंटरनेट की सुविधा ना भी हो तो आप गूगल पर गेम भी खेल सकते हैं. हालांकि, ये जानकारियां हम में से ज़्यादातर लोगों को पता होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर कई खास ट्रिक्स भी मौजूद हैं, जो इस्तेमाल करने में आपको काफी इंट्रेस्टिंग लगेंगी. तो आज हम Google की ऐसी 5 खास ट्रिक के बारे में बताएंगे, जो शायद आपको नहीं पता होगी.
Page करें उल्टा-
इस ट्रिक में जैसे ही आप इंग्लिश में Do a barrel trick टाइप करेंगे तो आपका पूरा पेज उल्टा हो जाएगा. अगर आपको ऐसा नहीं लगता तो एक बार टाइप करके देख लीजिये.
इंट्रेस्टिंग ट्रिक-
गूगल सर्च में अगर आप Recursion लिखते हैं तो आपको नॉर्मल सर्च रिजल्ट दिखेगा लेकिन जैसे ही आप Did you mean: recursion ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका रिजल्ट पहले जैसा ही हो जाएगा.
टेढ़ा हो जाएगा Page-
अगर आप गूगल पर Askew टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Google पेज थोड़ा टेढ़ा दिखाई देगा. ऐसा करने पर गूगल पेज आपको सीधा नजर नहीं आएगा. आप इस रोचक ट्रिक को एक बार जरूर ट्राई करें.
खेलें Game-
अभी तक लोगों ने गूगल को केवल जानकारी के माध्यम से उपयोग किया है लेकिन आप इस पर टाइम पास करने के लिए गेम भी खेल सकते हैं. यह ट्रिक लाजवाब ट्रिक है क्योकि अगर आप गूगल पर Atari Breakout सर्च करते हैं तो एक गेम आएगा, जिसके साथ आप अच्छे से टाइम पास कर सकते हैं.
गिटार बजाना सीखिए-
यह बात हर किसी को नहीं पता की गूगल से आप गिटार बजाना भी सिख सकते हैं, जी हाँ इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है. अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे तो अपने गूगल पर सर्च कीजिये Google guitar इसके बाद टॉप पर दी गई लिंक ओपन कीजिये, जिसके बाद आपको सर्च में Guitar सर्च कीजिये फिर देखिए क्या होता है.
Also Read: नए साल से इन मोबाइल्स में नहीं चला कर पाएंगे WhatsApp, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं?
Also Read: TRAI का ये नया नियम बन्द कर सकता है आपका सिम, दोबारा ऐसे होगा चालू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )