नए साल से इन मोबाइल्स में नहीं चला कर पाएंगे WhatsApp, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं?

अगर आप भी खबर की हेडलाइन पढ़ कर डर गए हैं तो संभल जाइए। दरअसल, आगामी एक जनवरी से एंड्रॉयड और आईओएस के ओल्ड वर्जन में वॉट्सएप चलना बन्द हो जाएगा। इसके लिए वॉट्सएप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि नए साल की शुरूआती में किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े।


इन फोन में हो जाएगा बन्द

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के सारे फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूज़र्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूज़र्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करना ज़रूरी है।


Also Read: UP में जल्द ही 250 तक की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा, डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिए निर्देश


ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE पहली जेनरेशन के आईफोन हैं, जिन्हें iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है।


आईओएस के अलावा जो सिस्टम Android 4.0.3 पर नहीं काम करते हैं, उन डिवाइस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा।  इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल शामिल है।


कम्पनी देती है ये सलाह

नए सिक्योरिटी पैच की वजह से भी कई बार कंपनी सलाह देती है कि पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर पर चलने वाले स्मार्टफोन्स न यूज करें। इसलिए आपके पास भी अगर पुराना आईफ़ोन या एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन है तो सेटिंग्स में जा कर अपडेट चेक कर सकते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )