टेक्नोलॉजी: गूगल एक दिग्गज कंपनी में से एक है जिसे गूगल ने कंफर्म कर दिया है कि वह एंड्रॉयड 12 के साथ अपने स्टैडअलोन को बंद कर देगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को अपने एंड्रॉयड फोन के लिए के लिए एक फ्रेंडली ड्राइविंग इंटरफेस चाहिए , उन्हें ड्राइविंग मोड के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि गूगल मैप्स या फिर कुछ कार में नेटिव एंड्रॉयड ऑटो इंटरफेस के रूप में मौजूद है.
वही एक स्टेटमेंट में गूगल ने कहा, ‘जो यूज़र्स ऑन फोन एक्सपीरिएंस (Android Auto मोबाइल ऐप) का इस्तेमाल करते हैं उनका गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड में ट्रांसिशन हो जाएगा. एंड्राइड 12 में Google असिस्टेंट ड्राइविंग मोड बिल्ड-इन मोबाइल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के तौर पर आएगा. हालांकि मौजूदा समय में इसके बारे में अभी ज्यादा डिटेल मौजूद नहीं है’.
वहीँ कंपनी ने 9to5Google को बताया कि Android Auto For Phone Screen फीचर इस साल के अंत में एंड्रॉइड डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा. यह तब होगा जब एंड्रॉइड 12 पेश कर दिया जाएगा. कुछ यूज़र्स को गूगल के इस ऐप के बंद होने हिंट मिलने लगे हैं. कुछ यूज़र्स का कहना है कि इस ऐप को लॉन्च करते समय उन्हें एक मैसेज दिखाई दिया, जिसमें उन्हें बधाई दी गई थी. इसमें कहा गया था कि Android Auto सिर्फ कार स्क्रीन के लिए उपलब्ध है और सुझाव है कि वे इसके बजाय ‘Google Assistant Driving Mode’ को ट्राई करें.
ऐप हुआ था 2019 में लॉन्च-
अगर बात करते हैं इस ऐप के बारे में तो Google ने अपने Android Auto ऐप को साल 2019 में ही लॉन्च कर दिया था. साथ ही इस ऐप को अब तक करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है, जिसका खुलासा गूगल प्ले स्टोर की लिस्टिंग से हुआ है. एंड्रॉयड ऑटो कार में बिल्ड-इन सपोर्ट के तौर पर मिलता है. गूगल ने कार में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग कार मोड का ऐलान साल 2019 में किया था, लेकिन इसे पिछले साल रोलआउट किया गया है.
Also Read: सावधान! ड्रोन उड़ाने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो लग सकता है 1 लाख का जुर्माना
Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )