Home Technology जल्द लॉन्च हो सकता है Google का नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel...

जल्द लॉन्च हो सकता है Google का नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 9a, जानें फीचर्स

Google Pixel 9a Model
Google Pixel 9a Model

Tech Desk: Google अपने Pixel 9 सीरीज में एक नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च करने की तैयारी में है। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है जो Pixel के प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते।

कब होगा लॉन्च?

अगर लीक और रिपोर्ट्स सही हैं, तो Pixel 9a का प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू हो सकता है, जबकि इसकी डिलीवरी और स्टोर्स में उपलब्धता **26 मार्च से हो सकती है*। आमतौर पर Google अपने अफोर्डेबल Pixel फोन्स को I/O इवेंट में पेश करता है, लेकिन इस बार लॉन्च पहले हो सकता है।

क्या होंगे फीचर्स?

Pixel 9a में Google का Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा, जो 8GB LPDDR5X रैम के साथ आएगा। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें Titan M2 चिप हो सकती है। फोन को IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी मिल सकता है।

Also Read – भारत में जल्द होगी iQOO Neo 10R 5G की लॉन्चिंग, जानें फीचर्स!

कैमरा और बैटरी

  • 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • 5,100mAh की बैटरी, जो 23W फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

क्या होगी कीमत?

Pixel 9a की शुरुआती कीमत करीब 42,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक Google की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Also Read – Jio के सबसे सस्ते प्लान्स की हुई वापसी, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS, जानें कीमत

डिजाइन कैसा होगा?

Pixel 9a के रियर पैनल पर ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश होगा। बैक पैनल पर एक अनोखा पैटर्न डिज़ाइन भी देखने को मिल सकता है। अगर Google वाकई इसे जल्द लॉन्च करने वाला है, तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा डिटेल्स सामने आ सकती हैं!

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange