Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, और चुनावी माहौल में उबाल आ गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में आखिरी दिन की पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, और अन्य प्रमुख नेता मैदान में हैं, वहीं बीजेपी की तरफ से पार्टी के बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है।दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आम आदमी पार्टी के 9 रैलियां और रोड शो आयोजित होंगे। प्रमुख नेता जैसे केजरीवाल, संजय सिंह, भगवंत मान, और हरभजन सिंह भी प्रचार में जुटे हैं। खासतौर पर, मनीष सिसोदिया की बाइक रैली, आतिशी की पदयात्राएं, और अरविंद केजरीवाल की छतरपुर में सभा प्रमुख आकर्षण हैं।
बीजेपी का चुनाव प्रचार जोरों पर
विपक्षी बीजेपी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री प्रचार करेंगे। बीजेपी की रैलियां और रोड शो की संख्या 22 तक पहुंच चुकी है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बुराड़ी में रैली करेंगे, जबकि अमित शाह जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी भी कांग्रेस के समर्थन में कोटला मुबारकपुर में रोड शो करेंगी।
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बड़े नेता सक्रिय
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और सपा दोनों ही अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी यहां कैंप आयोजित करेंगे। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में रैली करेंगे। हालांकि, अखिलेश यादव की जनसभा प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण अब हैरिंग्टनगंज के किसान इंटर कॉलेज में आयोजित होगी।