Home Technology Jio के सबसे सस्ते प्लान्स की हुई वापसी, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा...

Jio के सबसे सस्ते प्लान्स की हुई वापसी, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS, जानें कीमत

JIO USERS
JIO USERS

Tech Desk: रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले अपने प्रीपेड प्लान्स की ‘वैल्यू’ कैटेगरी को हटा दिया था, लेकिन अब इसने इसे वापस ला दिया है। इस बार कंपनी ने ‘वैल्यू’ कैटेगरी के तहत एक नई सब-कैटेगरी ‘अफोर्डेबल पैक्स’ पेश की है, जिसमें ग्राहकों को किफायती वॉयस-ओनली प्लान्स मिलेंगे।

जियो का 189 रुपये वाला प्लान वापस आया

इस नए सब-कैटेगरी में सबसे किफायती प्लान 189 रुपये का है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर्स को 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS के साथ-साथ जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन्स भी मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान में FUP डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

Also Read – Amazon पर OnePlus 13R पर मिल रहा बंपर ऑफर,पूरे 3000 की छूट पर खरीदने का मौका

199 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध

इसके अलावा, 199 रुपये का एक अन्य प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें 18 दिनों की वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा और 100 डेली SMS मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी 189 रुपये वाले प्लान से कम है, लेकिन डेटा की मात्रा ज्यादा है। दोनों प्लान्स में 5G डेटा की कोई सुविधा नहीं दी जाती है।

जियो के प्रतिस्पर्धी प्लान्स और भविष्य के बदलाव

इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि रिलायंस जियो 84 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई नया प्लान पेश करेगा या नहीं, क्योंकि भारती एयरटेल ने पहले ही 548 रुपये में इस प्रकार का एक प्लान लॉन्च किया है। इन बदलावों से यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल अपने प्रीपेड ऑफर्स में भी सुधार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

Secured By miniOrange